Education

GGPS: कौशल विकास कार्यशाला में विद्यार्थियों को जीवन कौशल के बारे में मिली जानकारी


Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS) के भाई नंदलाल जी सभागार में बुधवार को बारहवीं के वाणिज्य छात्रों के लिए एक कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन कॉमर्स पाथ फाउंडर क्लब के द्वारा किया गया। विद्यालय में प्रार्थना तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने अपने भसम में कहा कि-यूनियन बैंक और जी.जी.पी.एस.में एक अच्छा तालमेल है जिसके माध्यम से सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सकता है विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के लिए लोन लेने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का कार्यशाला विद्यार्थियों को अवश्य लाभान्वित करेगा।

प्रेरक वार्ता के लिए सुनीता सिंह (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक डिप्यूरी) सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित रही । यूनियन बैंक के अन्य पदाधिकारी मधुसूदन, आशुतोष झा भी कार्यशाला में उपस्थित रहे। अतिथि महोदया अपने संबोधन में अपना परिचय देते हुए कहा कि— वाणिज्य व्यवसाय की रीढ़ है। वाणिज्य शिक्षा एक ऐसा कार्यक्रम है जो प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से एक व्यवसाई को तैयार करता है चाहे वह औपचारिक हो या अनौपचारिक माध्यमों से प्राप्त हुई हो।

उन्होंने बैंक के बारे में और उसके उपयोगिता के बारे में विद्यार्थियों को स्पष्ट रूप से समझाया। पैसा, बाजार और बैंक एक दूसरे से किस प्रकार से जुड़े हुए हैं यह बात भी स्पष्ट किया गया।

विद्यालय की ओर से अतिथियों को पर्यावरण का प्रतिरूप पौधा तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव एस .पी. सिंह जी ने कहा कि इस प्रकार का कौशल विकास कार्यशाला से विद्यार्थियों को जीवन कौशल के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी और वे विभिन्न क्षेत्र में अपनी सफलता को प्राप्त कर पाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। कार्यशाला में वाणिज्य विभाग के प्रत्येक शिक्षक शिक्षिकाएं,वरीय वर्ग के अन्य शिक्षकगण तथा 12वीं के सभी वाणिज्य संकाय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। वरीय ‌वर्ग की शिक्षिका मालती कुमारी ने मंच संचालिका का कार्य सुचारू रूप से किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!