Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

समस्याओ का पुलिंदा लेकर बोकारो विधायक पहुंचे BSL प्रभारी निदेशक के पास, मांगा 3 हाई मास्ट लाइट- मिला 30


Bokaro: बोकारो विधायक बिरंची नारायण बोकारो स्टील सिटी में व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण हेतु बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश से मिले। इस बैठक में विधायक ने पानी टंकियों और आवासीय कॉलोनियों के अनुरक्षण कराने, युद्धस्तर पर अभियान चला कर आवासीय कॉलोनियों की छतों और दीवारों से उग आए पौधों को हटवाने को कहा है। जिससे मकानों को क्षति होने से बचाया जा सके।

विधायक ने बोकारो में 03 जगह – सेक्टर 3 थाना मोड़, रामडीह मोड़ सेक्टर 9 और सेंटर मार्केट सेक्टर 12 – में हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग की है। जिसपर अमरेन्दू प्रकाश ने सहमति व्यक्त करते हुए उक्त स्थानों सहित 30 जगहों पर जल्द हाई मास्ट लाइट लगाने की बात कही है। विधायक के कहने पर उन्होंने यह भी कहा कि बोकारो टाउनशिप में पहले से ही 100 हाई मास्ट लाइट विभिन्न सेक्टरों में जल रही है। और 30 हाई मास्ट जनवरी से लगना शुरू हो जाएगी। साथ ही दिसंबर महीने में भारी मात्रा में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

विधायक ने सेक्टर 6 और 8 के बीच कचड़ा डंप यार्ड में वैज्ञानिक तरीके कचड़ा निस्तारण की बात कही इस पर निदेशक प्रभारी ने आश्वस्त किया कि जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाये जाएंगे। विस्थापितों को वेंडर लाइसेंस देने में हो रही देरी के मुद्दे पर अमरेन्दू प्रकाश ने कहा कि जल्द उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष में प्रत्येक भेंटवार्ता में विधायक ने इस विषय को उठाया है।

विधायक ने बोकारो से हवाई सेवा शुरू होने में आ रही सभी बाधाओं के संबंध में बात किया । इसे जल्द शुरू कराने को लेकर विधायक तकनीकी बाधाओं को दूर करने के के जल्द ही उड्डयन सह इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिलेंगे ।

विधायक ने बताया कि निदेशक प्रभारी ने उनकी मांग पर 02 सड़कों सेक्टर 12 से तेलीडीह पूल को जोड़ने वाला पथ, न्यायाधीश आवासीय कॉलोनियों से भोजपुर कॉलोनी पूल को जोड़ने वाले पथ को जल्द बनवाने की बात कही है।इसके अतिरिक्त अन्य बहुत से जनसमस्याओं को विधायक ने निदेशक प्रभारी के समक्ष रखा। 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!