Hindi News

Bokaro: राशन कार्ड से अयोग्य लाभुकों को ग्रामसभा से पारित कर हटाने का निर्देश


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ जिला समन्वय समिति की बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., जिला भू अर्जन पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम, जिला कल्याण पदाधिकारी सुदीप एक्का आदि उपस्थित थे।

बैठक में पंचायती राज विभाग के तहत 15 वें. वित्त आयोग के तहत संचालित योजना, खाद्य आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, उर्जा विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, खेलकूद एवं पर्यटन विभाग, गव्य एवं पशुपालन विभाग, जन शिकायत कोषांग आदि विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की।

उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने विभागवार विस्तार से समीक्षा की और एक सप्ताह में कई विभागों को प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा। विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप राशि खर्च करने को कहा। राशन कार्ड से अयोग्य लाभुकों को ग्रामसभा से पारित कर हटाने के दिशा में कार्य करने को कहा, ताकि जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड बनाया जा सके।

उपायुक्त ने योजनाओं के प्रगति पर तेजी लाने को संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया। वहीं, प्रगति में अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारी से समीक्षा करते हुए समस्या के निदान को लेकर अविलंब कार्रवाई करने एवं दिसंबर माह में सभी योजनाओं की प्रगति लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत करने को कहा।

आगे, उपायुक्त ने पिछले दिनों दो चरणों में आयोजित आपकी सरकार, आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त विभागवार आवेदनों के निष्पादन एवं लंबित आवेदन की समीक्षा की। उपायुक्त ने सभी विभागों को योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन त्वरित करने को कहा। कहा कि इसकी प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें।

उन्होंने निष्पादन लंबित होने के कारणों के संबंध में भी बीडीओ/सीओ एवं विभाग के पदाधिकारियों से पूछा और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उपायुक्त ने समन्वय बनाते हुए आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। प्री मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री फसल राहत योजना योजना की प्रगति का दैनिक प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला को समर्पित करने को कहा।

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लक्ष्य के अनुरूप प्रखंड स्तरीय समिति से अनुशंसा कर जिला को समर्पित करने को कहा। वहीं, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणी को जिला स्तरीय समिति की बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह में रखने का निर्देश दिया। वहीं, कक्षा 09 से 12 एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र – छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लक्ष्य को पूरा करने को कहा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को योजनाबद्ध कार्य करने का दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता, सड़क निर्माण विभाग/विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल आदि के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!