Bokaro: बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतुलिया बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में चोरी की वारदात सामने आई है। 75 वर्षीय बुजुर्ग पुण्या नंद दास ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर बताया कि उनके घर में चोर घुसकर लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए।
सुबह लौटने पर टूटा मिला ताला
पीड़ित ने बताया कि 11 सितंबर 2025 की सुबह करीब 7:45 बजे जब वह पत्नी पंचमुखी दास और पुत्र रामनारायण दास के साथ गांव से लौटे, तो उन्होंने देखा कि प्रथम तल का ताला टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश करने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था और दो अलमारियां टूटी हुई थीं।

लाखों के गहने और नकदी चोरी
चोरों ने अलमारी और दीवान तोड़कर सोने-चांदी के गहने, नकदी और घरेलू सामान चुरा लिया। चोरी की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है। इसमें सोने-चांदी के गहनों की कीमत 2.70 लाख रुपये और नकदी 1.30 लाख रुपये शामिल है।
चुराए गए सामान की लिस्ट
पीड़ित ने बताया कि चोर तनिष्क का लॉकेट चेन, अंगूठी, दो जोड़ी सोने के बाला, नथनी, सात जोड़ी पायल, 19-20 चांदी के सिक्के, कांसे के लोटा और थाली समेत अन्य सामान ले गए। इसके अलावा किचन से मिक्सर-ग्राइंडर और पुराने सिलाई मशीन भी चोरी हो गए।
पड़ोसियों ने दी थी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना
शिकायतकर्ता के अनुसार, वह 29 अगस्त से अपने गांव गए थे। पड़ोसियों ने बताया कि 10 सितंबर की रात घर से आवाजें आई थीं। उन्हें लगा कि घरवाले लौट आए हैं और खाना पका रहे हैं। लेकिन बाद में पता चला कि वह आवाजें चोरों की थीं।
पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
बुजुर्ग ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए और चोरी गए गहने व नकदी बरामद किए जाएं। साथ ही उन्होंने दोषियों को सख्त सजा दिलाने की भी मांग की है।

