Bokaro: शहर के नया मोड़ पर ड्यूटी में तैनात एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह को चार नाबालिगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना उस वक़्त घटी जब वह गाड़ी चेकिंग में लगे थे। चेकिंग के दौरान गाड़ी रुकवाने पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक भड़क गए और उनपर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार सिंह अपने ड्यूटि पर तैनात थे। उसी समय सेक्टर 12 मोड के तरफ से एक स्प्लेंडर मोटरसाईकिल पर 4 युवक सवार होकर चले आ रहे थे। जिसे इनके द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो युवकों द्वारा गाड़ी रोकरकर इनके साथ गाली गलौज एवं हाथा पाई करने लगे। जिस पर इनके द्वारा एक युवक को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उस युवक ने जान मारने के नियत से उनपर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे यह गंभीर रूप से जख्मी हो गये और फिर चारो युवक मोटर साईकिल से फरार हो गये।

हमले के बाद, बीएस सिटी पुलिस ने 1.12.25 को 126(2), 115(2), और 352 सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक को अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल सभी चार नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से एक देसी रिवॉल्वर, हमले में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। नाबालिगों को कोर्ट के सामने पेश किया गया और बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इस घटना ने ट्रैफिक कर्मचारियों की सुरक्षा और बोकारो में हिंसक अपराधों में नाबालिगों की बढ़ती संलिप्तता को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

