Bokaro: परिवार के बाहर रहने का फायदा उठाकर चोरों ने दी वारदात को अंजाम बोकारो जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3E में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया। अनिल सिंह के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान चोरी कर लिया।
कानपुर गए थे घरवाले, लौटे तो उजड़ा आशियाना देखा
जानकारी के अनुसार, अनिल सिंह अपने परिवार के साथ कानपुर गए हुए थे और घर की चाबी विश्वस्त पड़ोसी को सौंप रखी थी। रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी, ट्रंक व ज्वेलरी बॉक्स से गहने व नकदी उड़ा ली।
पुलिस जांच में जुटी, फिंगरप्रिंट और सीसीटीवी की हो रही जांच
सुबह पड़ोसी ने घर का दरवाजा खुला देखा तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी। सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास मौके पर पहुंचे और फिंगरप्रिंट सैंपल लेकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
शहरवासी असुरक्षित महसूस कर रहे
तीन दिन पहले चिराचास क्षेत्र में भी पांच घरों में चोरी हुई थी। लगातार घटनाओं से लोगों में डर बढ़ गया है। नागरिकों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है।

