Bokaro: बोकारो पुलिस ने सेक्टर 8 के रहने वाले जयंत सिंह को किडनैप (Kidnapped) करने के आरोप में बिनोद कुमार उर्फ विनोद खोपड़ी को नावाडीह से गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस ने (खबर पोस्ट किये जाने तक) इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है।
सूत्रों के अनुसार जयंत सिंह की लाश भी पुलिस ने बरामद कर ली है। तेजी से कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। एसपी बोकारो हरविंदर सिंह इस मामले को संजीदगी से लेते हुए सख्ती से मॉनिटरिंग कर रहे है।
विनोद कुमार की पत्नी ने अपने पति के फेसबुक हैंडल में पोस्ट कर लिखा है कि मेरे पति निर्दोष हैं “मेरे पति बिनोद कुमार जी को भुवनेश्वर (ओडिशा) से बोकारो पुलिस द्वारा 14/12/2025 को रात्रि 9:30 बजे गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सिटी थाना के प्रभारी सुदामा दास जी द्वारा की गई है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस गाड़ी से बोकारो लाया जा रहा है।“

“यह हमारे पूरे परिवार के लिए बेहद कठिन, पीड़ादायक और भावनात्मक समय है। मेरे पति एक ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने हमेशा अपने परिवार, समाज और इंसानी मूल्यों के लिए खड़े रहना सीखा और सिखाया है। आज जो परिस्थितियाँ हमारे सामने खड़ी की गई हैं, वे एक सोची-समझी साज़िश का परिणाम हैं, जिसकी पीड़ा केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक पूरा परिवार झेल रहा है।“
“इसके बावजूद, मैं और मेरा पूरा परिवार कानून का पूरा सम्मान करते हैं। हम जाँच प्रक्रिया में हर स्तर पर कानून और प्रशासन के साथ खड़े हैं और हर संभव सहयोग देंगे, क्योंकि हमें पूरा विश्वास है कि सच को ज्यादा देर तक दबाया नहीं जा सकता।” मैं सभी लोगों से हाथ जोड़कर, दिल से विनम्र अपील करती हूँ – कृपया अफ़वाहों से दूर रहें, बिना तथ्य और सच्चाई जाने किसी के चरित्र पर प्रश्न न उठाएँ, और इस कठिन घड़ी में इंसानियत को समझें। हमें अटूट विश्वास है कि सच सामने आएगा, मेरे पति बिनोद कुमार जी निर्दोष साबित होंगे, और अंततः न्याय की ही जीत होगी।
ज्ञात हो कि कि चार दिन पहले, 11 दिसंबर को शहर के सेक्टर 8 इलाके से एक अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। BSL प्लांट में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले जयंत सिंह को उनके घर के सामने से किडनैप कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में विनोद खोपड़ी समेत दो लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। सेक्टर 8A, क्वार्टर नंबर 2197 की रहने वाली अपहृत जयंत सिंह की अमृता सिंह ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आशंका जताई कि उनके पति जयंत कुमार को किडनैप कर लिया गया है।
अमृता के मुताबिक, उनके पति पिछली रात करीब 10 बजे सिगरेट खरीदने के लिए कोने वाली दुकान पर गए थे। वह छत से उन्हें देख रही थीं, तभी उन्होंने सड़क किनारे एक सफेद कार और कुछ मोटरसाइकिलें खड़ी देखीं। जब कुछ देर बाद भी उनके पति घर नहीं लौटे, तो वह नीचे गईं, लेकिन न तो उनके पति थे और न ही कार। उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 दिसंबर को उनके पति को विनोद खोपड़ी नाम के एक आदमी ने उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा कॉल किया था। कॉल में उनके पति और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी के पीछे की वजह साफ नहीं है। अमृता ने पुलिस को कुछ और लोगों के नाम भी बताए जिन पर उन्हें शक था।
अपहृत की पत्नी अमृता ने डीसी बोकारो अजय नाथ झा को एक आवेदन दिया है। उन्होंने लिखा है कि “हम सभी बोकारो स्टील सिटी के निवासी, सर्व समाज (समस्त समाज) की ओर से यह आवेदन आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं। यह विषय अत्यंत गंभीर है तथा इससे जन-सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं सरकारी संपत्ति को भारी क्षति पहुँच रही है। यह सर्वविदित है कि विनोद खोपड़ी नामक व्यक्ति द्वारा SAIL की भूमि पर अवैध एवं अनधिकृत रूप से कब्जा किया गया है, जो पूर्णतः गैरकानूनी है। उक्त अवैध अतिक्रमण के कारण सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हो रहा है। अत्यंत खेद के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि इस अवैध रूप से कब्ज़ाई गई भूमि पर दारू बाज़ी, नशा बाज़ी, गुंडागर्दी एवं अन्य कई प्रकार की आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियाँ खुलेआम संचालित हो रही हैं। इससे क्षेत्र का माहौल पूर्णतः अशांत हो चुका है। महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों में भय का वातावरण बना हुआ है तथा आम नागरिकों का शांतिपूर्ण जीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय समाज के लोगों द्वारा कई बार विरोध एवं शिकायत किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले और भी बढ़ते जा रहे हैं। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में कोई बड़ी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। “


