Bokaro: बोकारो में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के बजाय बढ़ रही है। मंगलवार को कुल पांच कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आये है। राज्य में रांची, जमशेदपुर सहित अन्य ज़िलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
जिला स्वास्थ विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना टेस्टिंग के आये रिपोर्ट में पांच लोग पॉजिटिव मिले है। जिनमे तीन एक ही परिवार के है। एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोवीड टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।
बताया जा रहा है कि बोकारो रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सारे सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग की जा रही है। हर दिन करीब 350 सैम्पल्स कलेक्ट किये जा रहे है।
झारखंड में कोरोना-
राज्यभर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 197 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 43 नए मामले सामने आए है। रांची में 9 नए संक्रमित मरीज मिले है। बता दें, राज्य के 17 जिले कोरोना की चपेट में है.