Hindi News Politics

दिवंगत जगरनाथ महतो के श्रद्धाकर्म में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, 1932 आधारित स्थानीय नीति पर यह बोले


Bokaro: राज्य के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज उनके गांव अलारगो पहुंचे। जहां उन्होंने उनके आवास में उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंत्री हाफिज उल हसन सहित कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जगरनाथ महतो की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। लेकिन उनकी सोच को उनके विचार को आगे बढ़ाते हुए धरातल पर उतारने का जरूर काम किया जाएगा। उनके विचारों को लेकर हम आगे बढ़ने का काम करेंगे। क्योंकि परिवार के साथ साथ पार्टी के लिए उनका जाना एक बहुत बड़ी क्षति है।

मुख्यमंत्री ने 1932 आधारित स्थानीय नीति पर कहा कि वह दिवंगत जगरनाथ महतो की सोच थी और यह पार्टी की भी सोच है। जिससे हम आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन के एक बड़े और मजबूत नेता उनका जाना बड़ा ही दुखदाई है। लेकिन जिस प्रकार वह राज्य की जनता और क्षेत्र की जनता के लिए अपनी भावना रखते थे उसको आगे बढ़ाने का काम हम लोग करेंगे। उन्होंने भी कहा कि 1932 आधारित स्थानीय नीति को हमारी गठबंधन ही पूरा कर सकती है और हमने वादा किया है तो उसको पूरा भी करेंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!