Bokaro: शहर के सेक्टर-12 स्थित क्वार्टर नंबर 1241 से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, कीमती सामान और नकदी की चोरी की खबर सामने आई है। गृहस्वामी ज्ञान शंकर रजक ने सेक्टर 12 थाना में दी शिकायत में बताया कि वह 1 दिसंबर को अपनी बेटी के घर पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे। जाने से पहले उन्होंने रात में घर पर कोई मौजूद रहे, इसके लिए अपने पड़ोसी को चाबी सौंप दी थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह पड़ोसी उनके घर नहीं जा सका।
इसी बीच, सुबह करीब 6 बजे पड़ोस में रहने वाले संजय कुमार ने देखा कि रजक के घर का मुख्य दरवाज़ा टूटा पड़ा है। संजय ने तत्काल फोन कर इसकी जानकारी रजक को दी। सूचना मिलते ही रजक बोकारो के लिए रवाना हुए और सुबह लगभग 9:30 बजे घर पहुँचे। यहां पहुंचकर उन्होंने पाया कि चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी को क्षतिग्रस्त कर सभी कीमती सामान चोरी कर लिया है।

शिकायत के अनुसार, चोरी गए सामानों में 50 ग्राम का सोने का हार, तीन जोड़ी सोने के कान के बाली, सोने की चेन, मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठियाँ, सोने के सिक्का, चाँदी के सिक्के, चाँदी के बर्तन तथा 8,000 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। See Video-

