Bokaro: कड़ाके की ठंड के बावजूद लगातार तीसरे रविवार को हुए ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में काफी संख्या में लोग पहुंचे। हैप्पी स्ट्रीट की फिजा, वहां की मौज-मस्ती, डांस-गाना और हस्सी-ठहाके लोगो के बीच अजब सी ख़ुशी और गर्माहट ले आई है। आज बोकारो के लोगो ने एक बार फिर खुल कर जिया। बीएसएल के आला अधिकारियों ने भी हैप्पी स्ट्रीट पहुंचकर लोगों को एक्टिव व स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग स्टाल लगे थे। ड्राइंग कम्पटीशन हो रहा था। बच्चे और युवा जूडो-कराटे से लेकर फूटबाल, बास्केट बॉल, योगा, स्केटिंग, साइकिलिंग आदि में मशगूल थे। स्नैक्स काउंटर में भी लोगो की काफी भीड़ थी। गाने वाले अपने पुरे जोश में दिख रहे थे और लोगो के फरमाइश पर एक से एक गाना गए रहे थे।
तीसरे रविवार भी हैप्पी स्ट्रीट में पहली दिन की तरह लोगो का हुजूम बरक़रार था। हर बार की तरह सीजीएम नगर प्रसाशन कुंदन कुमार के अगुवाई में बीएसएल (BSL) प्रबंधन की कमिटी ‘हैप्पी स्ट्रीट’ को सफल बनाने के पीछे लगी हुई है। हैप्पी स्ट्रीट को लेकर लोग बीएसएल प्रबंधन की खूब तारीफ कर रहे है।
हैप्पी स्ट्रीट लोगों को एक्टिव व स्वस्थ रहने के लिए करती है प्रोत्साहित
‘हैप्पी स्ट्रीट’ एक पहल है जो लोगों को खेलकूद एक्टिव व स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करती है। बोकारो इस्पात नगर इस राज्य का पहला ऐसा शहर है जिसको ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा मिला है। इसके तहत बीएसएल (BSL) प्रबंधन की ओर कर्मचारियों, अधिकारियों के अलावा बोकारो के निवासियों को खेलकूद एक्टिव व स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हालांकि इस शहर के कई लोग पहले से अपने स्वास्थ को लेकर सजग है, पर जो नहीं है उनको प्रेरित करने की कोशिश जारी है।