Bokaro: तनिष्क ज्वेलरी शोरूम (Tanishq Jewelry) में लूट की कोशिश नाकाम होने के बाद बोकारो पुलिस (Bokaro Police) ने जिले के सभी आभूषण प्रतिष्ठानों से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की अपील की है। पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम में अलार्म सिस्टम (Alarm) और सीसीटीवी (CCTV) कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने तथा सुरक्षा गार्डों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और आपात
जिला पुलिस ने आभूषण कारोबारियों की बैठक बुलाकर उन्हें आधुनिक सुरक्षा उपकरणों के उपयोग और आपात स्थिति में तुरंत अलार्म बजाने के तरीकों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक (SP) हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले के सभी ज्वेलरी शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जाएगी।
अलार्म की व्यवस्था नहीं होती तो
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित तनिष्क शोरूम में रविवार शाम सशस्त्र लूट का प्रयास शोरूम कर्मियों और सुरक्षा गार्ड की सतर्कता से विफल हो गया। शोरूम में लगे अलार्म के बजते ही लुटेरे घबरा गए और मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि यदि शोरूम में अलार्म की व्यवस्था नहीं होती तो बड़ी वारदात हो सकती थी।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से
एसपी ने बताया कि करीब सात हथियारबंद अपराधी, जिनमें दो कथित रूप से पुलिस की वर्दी में थे, अलार्म बजते ही भाग निकले। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है और जांच में तेजी लाई गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
अपराध नियंत्रण के लिए अतिरिक्त
जिले में 150 से अधिक ज्वेलरी शोरूम संचालित हैं। पुलिस ने सभी कारोबारियों से अपील की है कि वे सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपाय अपनाकर ही कारोबार करें। वहीं, बाजार क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और अपराध नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

