Crime Hindi News

Bokaro: पुलिस ने छह साइबर ठगो को किया गिरफ्तार, किराए के मकान में रहकर करते थे ठगी


Bokaro: पुलिस ने मंगलवार को छह साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ज़िले के चीराचास के सोलागीडीह इलाके में किराए के मकान में रहकर साइबर ठगी किया करते थे। उनके पास से 12 मोबाइल, एक लैपटॉप व एक एटीएम जब्त किया गया है।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

पकड़े गए आरोपी लोगों को आधार अपडेट, राशन कार्ड में नाम चढ़ाने आदि के झांसे में लेकर ठगी करते थे। अपराधियों ने काम की तलाश में आए हैं बोलकर किराये में कमरा लिया था।

छापेमारी के दौरान भी अपराधी विभिन्न मोबाइल से ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार सभी अपराधी देवघर जिले के रहने वाले हैं। इनमें देवघर जसीडीह थाना क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी मो. राजा अंसारी (33), चित्रा थाना क्षेत्र के धाड़ी निवासी रहमान अंसारी (25), सरवां थाना क्षेत्र के जियाखड़ा निवासी मो. जियाउल अंसारी (21), खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी सबीर अंसारी (34), इसराइल अंसारी (30) व शमशाद अंसारी (27) शामिल हैं।

सभी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने एक व्यक्ति से ठगी का प्रयास किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की। बोकारो साइबर सेल के सहयोग से उस नंबर का लोकेशन खंगाला गया, तो वह सोलागीडीह का निकला। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सोलागीडीह में छापेमारी की।

छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा साइबर सेल से आरक्षी पंकज कुमार जायसवाल, मनोज कुमार, कामेश्वर महतो व चीराचास थाना के हवलदार नागेन हांसदा, आरक्षी इरशाद अंसारी, वीर बहादुर सिंह, पिंटू कुमार शाही, जाकिर हुसैन आदि शामिल थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!