Bokaro: पुलिस ने चास निवासी भीम सिंह हत्याकांड के आरोपी जयराम प्रसाद और राकेश कुमार उर्फ राकेश साव को गिरफ्तार कर लिया है। वही घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है। उक्त जानकारी सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रहीं है। उन्होंने बताया कि जयराम प्रसाद पुराना अपराधी है। उसके विरुद्ध बोकारो के अलग-अलग थाने में आर्म्स एक्ट, लूट समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं।
क्या है मामला –
सात जनवरी को बोकारो सिटी थाना सेक्टर वन स्थित राम मंदिर के समीप से लोहा कारोबारी बिनोद सिंह के सुपरवाइजर भीम सिंह को अगवा कर लिया गया था । इस मामले में सेक्टर 12 निवासी विनोद सिंह ने जयराम प्रसाद, विजय यादव, लाला और राकेश के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।
बाद में बोकारो पुलिस को यह सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुद्रागांव में रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। बोकारो पुलिस ने भीम सिंह के परिजनों को शव को दिखाया तो उन्होंने उसकी शिनाख्त कर ली।
परिजनों ने शव मिलने के बाद गुरुवार की देर शाम में सिटी थाना पहुंचकर हंगामा भी किया था।