Bokaro: चास पुलिस ने छापामारी कर चार लोगो को ठगी का काम करते गिरफतार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में बैंक के एटीएम कार्ड, पास बुक, बायोमीट्रिक मशीन आदि बरामद हुए है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि चास के शांति नगर स्थित किराये के एक मकान में बाहर से आये कुछ व्यक्ति रह रहे है। उन व्यक्तियों के द्वारा फर्जी पहचान पत्र एवं दस्तावेज तैयार कर आम लोगों को लोन दिलाने का काम किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शांतिनगर स्थित नयन कुमार के मकान में किराये पर रहने वाले अबिनाश कुमार के कमरा में छापमारी किया गया। जहां उनके अलावे एक अन्य व्यक्ति रवि कुमार साहनी उपस्थित पाये गये।
उक्त दोनों व्यक्ति एवं कमरा की तलाशी लेने पर ठगी से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुआ। तत्पश्चात् उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उन दोनों की निशानदेही पर छापामारी करते हुए उनदोनों के अन्य दो साथी राहुल सिंह एवं गोलु कुमार को चन्द्रा टॉकीज के पास से गिरफ्तार किया गया। ठगी करने हेतु प्रयोग में लाये जा रहे ए०टी०एम०, बैंक खाता, सिम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज उनके पास से बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अबिनाश कुमार (37), रवि कुमार सहनी (21), राहुल सिंह (26) और गोलु कुमार (23) वर्ष के रूप में की गई है। सभी बोकारो के रहनेवाले है। उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्राथमिकी अभियुक्त अबिनाश कुमार पूर्व में भी ठगी के अन्य तीन कांडों में जेल जा चुके है।
पुलिस ने उनके पास से 5 मोबाईल, बैंक पासबुकः 12 पीस, एटीएम कार्ड:- 43 पीस, बैंक चेकबुक:- 06 पीस, पैन कार्ड: 08 पीस, आधार कार्ड:- 17 पीस, वोटर आई० कार्ड:- 01 पीस, सिम कार्ड:- 18 पीस, पेन ड्राईवः- 01 पीस, वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड:- 01, बायोमेट्रिक मशीनः-01 पीस, लैपटॉप चार्जर:- 01 पीस, आधार इनरॉलमेंट/अपडेट फार्मः 10 पीस और एक डायरी बरामद की है।