Bokaro: बोकारो जिले के इस्लामपुर गांव में प्रतिबंधित गोवंशीय पशु के वध की योजना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। किसी ने फोन पर पुलिस को गोवंशीय पशुओं के वध की जानकारी दी, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस दल ने तुरंत इस्लामपुर गांव में पहुंचकर गाय को वध से बचा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
छापामारी में आरोपी की गिरफ्तारी
बताया गया कि पुलिस ने गांव इस्लामपुर में एकबाल अंसारी के खंडहरनुमा घर के पास से सफेद और काले रंग की एक गाय को वध होने से बचाया। मौके से सिराजुद्दीन अंसारी (53 वर्ष), निवासी रहमतनगर, थाना बालीडीह, जिला बोकारो को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए वध में उपयोग होने वाले औजारों और अन्य सामानों की बरामदगी में सहयोग किया।
पुलिस ने बरामद किए औजार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने वध में प्रयुक्त होने वाले चाकू, लोहे का तराजू, बटखरा, लकड़ी का पीड़हा, मांस को टांगने वाले हुक, और गो-वंशीय पशु को बांधने में उपयोग होने वाले मुखौटे सहित कई अन्य वस्तुएं बरामद कीं। इस संबंध में बालीडीह थाना में काण्ड संख्या 250/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। पुलिस अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुटी है।