Bokaro: ज़िले के चास थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर इलाके में बाइक सवार दो अपराधियों ने जमीन कारोबारी विनोद सिंह के घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग की है। जांच के दौरान पुलिस को मौके से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस मिला है।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इस घटना को लेकर पीड़ित जमीन कारोबारी विनोद सिंह ने बताया कि वे जमीन का कारोबार करते हैं। जमीन विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। विनोद सिंह ने बताया कि एक जमीन के मामले को लेकर उनका विवाद चल रहा है।
पीड़ित बिनोद सिंह ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि जिस तरह से अपराधी घर पहुंचकर ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पूरा परिवार दहशत में है। वहीं इस घटना को लेकर चास थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम का कहना है कि जिस वक्त फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, उस समय घर में लगा हुआ सीसीटीवी बंद था, इसीलिए मामले की जांच की जा रही है।
