Bokaro|अजयोमयानन्द तरकश
जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र स्थित गुंजरडीह गांव निवासी शांति देवी के घर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने छ्ह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल कुछ फरार अपराधियों के खिलाफ पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.
गिरफ्तार अपराधी और बरामद सामान
गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ के ग्राम रौता तिल टांड़, नई सराय निवासी दुलारचंद कुमार उर्फ पंचू (20 वर्ष), मिथुन करमाली (20 वर्ष), रामगढ़ के ग्राम रोलर चौक अरगड्ढा निवासी अमन कुमार चौहान (18 वर्ष), नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनी, रवानी टोला निवासी गुड्डू रवानी (22 वर्ष), चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम तारमी, ऊपर बांध निवासी मिथुन कुमार महतो (23 वर्ष) व वह नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजरडीह निवासी संजय कुमार कोड़ा उर्फ संजय मोदी (26 वर्ष) शामिल है.
Click to see the video: https://www.facebook.com/share/v/DfoY3fjq2ey6XVux/
गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने शांति देवी के घर से लूटा गया मोबाइल, एक मंगलसूत्र व एक कान बाली बरामद कर डकैती की घटना का उद्वेदन कर दिया है. पुलिस ने डकैती की घटना में प्रयुक्त दो बाइक लोहे का फाइटर पांच और लूट गया गुल्लक का अवशेष भी बरामद किया है.
डकैती की यह घटना 27 जून की रात्रि हुई थी. नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजरडीह निवासी पीड़ित महिला शांति देवी के पति पीषण महतो के आवेदन के आधार पर पुलिस ने डकैती का मामला अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज किया था. मामले के उद्वेदन के बाद एसपी ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन कर उक्त जानकारी दी है.