Bokaro: जिला पुलिस ने गुरुवार को हरला पुलिस स्टेशन के जोशी कॉलोनी में कुछ दिन पहले हुई बुज़ुर्ग पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। दो आरोपियों, ओम प्रकाश कुमार उर्फ ललुआ और लालचंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने बताया कि घटना के पीछे का मकसद बिज़नेस को लेकर आपसी रंजिश थी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों और मृतक पति-पत्नी की चाय की दुकानें आमने-सामने थीं। वे अक्सर अपने व्यवसाय को लेकर झगड़ते थे। मृतक, महावीर साव (67) और उनकी पत्नी, कौशल्या देवी (63) अपनी चाय की दुकान के पीछे कमरे में रहते थे। कौशल्या देवी अक्सर ओम प्रकाश की दुकान से ग्राहकों को बुलाती रहती थीं, जिससे अक्सर दोनों में बहस होती थी। कौशल्या को जल्दी गुस्सा आता था और वह आरोपियों को डांटती-फटकारती थी, जिससे वे परेशान हो जाते थे।
एसपी ने बताया कि घटना वाले दिन दोनों नशे में थे। शराब के नशे में, उन्होंने पुराना हिसाब बराबर करने का फैसला किया और रात में गुस्से में बुजुर्ग दम्पति के घर चले गए। आरोपी ने पहले दोनों पति-पत्नी के सिर पर ईंट से वार किया। जब वे बेहोश हो गए, तो उन्होंने चाकू से उनका गला रेत दिया और कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद हरला पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मोहम्मद खुर्शीद आलम ने जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल चाकू और ईंट बरामद कर ली। घटना के समय आरोपियों ने जो कपड़े पहने थे, उन पर खून लगा था, वह भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। ओम प्रकाश चाय की दुकान के साथ-साथ अवैध गाड़ी पार्किंग भी चलाता है।

