Bokaro: पिछले दिनो यानी 12 अक्टूबर,2023 को जिले के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को शतप्रतिशत कार्डधारियों के सत्यापन कर मृत व्यक्तियों की पहचान करने हेतु निदेश गया था, जिसके आलोक में उक्त दो दिनों से जन वितरण प्रणाली दुकानो का गहन जाँच चल रहा है।
जांच के अनुसार दिनांक 19 अक्टूबर,2023 को चास प्रखण्ड, जरीडीह प्रखण्ड, कसमार एवं पेटरवार तथा दिनांक 20 अक्टूबर, 2023 को चन्द्रपुरा, नावाडीह एवं बेरमो के जन वितरण प्रणाली दुकानो का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त बात की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालको ने दिया।
उन्होंने आगे बताया कि सभी दुकानो में विक्रेताओं द्वारा मृत व्यक्ति के संबंध में की गयी लाभुको का जाँच एवं सत्यापन कार्य की जाँच की तथा सभी विक्रेताओं को दिनांक 25 अक्टूबर 2023 तक शतप्रतिशत जाँच कर मृत व्यक्तियो की सूची सर्तकता समिति से सत्यापित कर संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि लाभुको का राशनकार्ड का अवलोकन कर एक-एक मृतक का नाम दर्ज है या नहीं लाभुकों से मिलकर सत्यापन किया गया।
■ दुकान स्तर पर सर्तकता समिति का गठन कर सूची एवं लाभुको की सूची दुकान के बाहर लगाने का निदेश-
औचक निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा सर्तकता समिति के सदस्यों की सूची एवं लाभुको की सूची प्रदर्शित नहीं पाये जाने के संबंध में सभी विक्रेताओं को दुकान स्तर पर सर्तकता समिति का गठन कर सूची एवं लाभुको की सूची दुकान के बाहर लगाने का निदेश दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इसका अनुपालन एक सप्ताह के अन्दर नहीं किए जाने पर जन वितरण प्रणाली के अनुज्ञप्तिधारक पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।