Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पेटरवार स्थानीय प्रशासन ने पेटरवार के बाजारटांड़ से वाहन संख्या जेएच 05 सीएच 5527 की तलाशी ली। वाहन में पूजा में इस्तेमाल होने वाला सूखा नारियल लदा था। टीम ने जब उसे हटाकर देखा तो पाया कि 150 पेटी अवैध शराब वाहन में रखा हुआ है। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को जब्त कर लिया है।पूछताछ में वाहन चालक श्री बब्लू खुटिया ने बताया कि वह वाहन बोकारो के बालीडीह से सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल चौका ले जा रहा था। उसके पास से वाहन एवं सामग्री का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले से जिला उत्पाद विभाग को अवगत करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bokaro: पूजा सामग्री की ओट में तस्करी, 150 पेटी शराब बरामद
