Bokaro: पेटरवार प्रखंड में बीते दो दिनों के भीतर अज्ञात चोरों ने 15 विद्यालयों से तड़ित चालक यंत्र के तारों की चोरी कर ली। बुधवार और गुरुवार की रात को उत्क्रमित मध्य विद्यालय टकाहा, खत्रीटोला, चरगी, प्राथमिक विद्यालय अंबाडीह, कदमाटोला, घांसी टोला सदमाखुर्द, जरूवाटांड कोइरी टोला, जारा कमार टोला, पिछरी, बहरागोड़ा, ओबरा, गोझीमहुवा, भेलगढ़ा, उत्तासारा नीचे टोला और खेरहो स्कूलों में चोरों ने तार काटकर ले गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
तड़ित चालक विद्यालय भवन और छात्रों को आसमानी बिजली से सुरक्षा प्रदान करता है। तड़ित चालक यंत्र के तारों की चोरी से न केवल विद्यालयों की संरचना असुरक्षित हो गई है, बल्कि छात्रों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बता दें कि बोकारो का पूरा क्षेत्र वज्रपात के लिए डेंजर जोन है. यहां बारिश के दिनों में कम दबाव के कारण वज्रपात की घटनाएं होती रहती हैं। वज्रपात की घटनाओं से स्कूलों को बचाने के लिए वर्ष 2010-11 में 640 सरकारी स्कूलों के नए भवनों में तड़ित चालक लगाए गए थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x