B S City Hindi News

Bokaro Railway: ARM साहब ने झाड़ू उठाया और लगे स्टेशन में लगाने, फिर दिलवाई यह शपथ


Bokaro: भारतीय रेल के द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। बोकारो रेलवे स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों इस पखवाड़े में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित किया है रहा है। बता दें कि, बोकारो रेलवे स्टेशन, पूर्वी भारत के सबसे स्वच्छ स्टेशनो में से एक है। यह की साफ़-सफाई का ध्यान एआरएम बोकारो और अन्य अधिकारी खुद रखते है।

आज शुक्रवार को स्टेशन परिसर में सफाई की कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनएसी वेलफेयर एसोसिएशन (NWO) ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में एरिया मैनेजर अरविन्द प्रदीप द्वारा सभी कर्मियों को शपथ दिलवाया गया। स्टेशन मैनेजर ए के हलदर ने बताया कि पूरे पखवाड़े में प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कर्मियों के साथ-साथ यात्रियों को भी साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जायेगा।

गुरुवार को रोटरी क्लब के साथ मिलकर स्टेशन में कर्मचारियों एवं पैसेंजर के बीच वृहद् रूप से मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही यात्रियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया एवं कोविड-19 वैक्सिंग टीका लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!