Bokaro: मंगलवार की रात बोकारो शहर के बीजीएच मोड़ पर संदिग्ध हालत में जलती हुई एक कार मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। पुलिस जांच में जुटी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xकई सवाल, जवाब अभी बाकी
पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हैं—कार किसकी थी ? उसे वहां कौन लाया ? और आग लगाने की मंशा क्या थी ? कार में खुद आग लगी या आग लगाई गई ? कार का मालिक कौन और कहा है ? इन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। See Video….
पुलिस को मिला था कॉल, संदिग्ध लोग भागे
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुमित बरनवाल के अनुसार, कंट्रोल रूम में एक कॉल आया था कि बीजीएच मोड़ पर एक मारुति कार जल रही है। टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कार धू-धू कर जल रही थी। इस दौरान कुछ लोग वहां मौजूद थे, जो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए।
डीएसपी से आगे की जानकारी का इंतजार
आगे की जानकारी के लिए बुधवार सुबह डीएसपी सिटी से संपर्क की कोशिश की गई, पर जवाब नहीं मिला। प्रतिक्रिया मिलते ही उसे जोड़ा जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroNews , #CarFireMystery , #LateNightIncident , #BokaroPolice , #CrimeNews