Bokaro: शहर के कुछ छात्रों ने अपने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं की तस्वीर को एडिटिंग कर आपत्तिजनक बनाया और फिर वायरल करने की धमकी देने लगे। जिसके बाद स्कूल में खूब बवाल मचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी स्कूल पहुंची और विस्तृत जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन भी एक्शन मोड में आ गया है। मामला प्राइवेट स्कूल का है।
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आज के ज़माने में कंप्यूटर और मोबाइल में एडिटिंग सॉफ्टवेयर के जरिये छात्राओं की अच्छी-भली तस्वीर को अश्लील बनाकर वायरल करने की वारदात दूसरे शहरों में सुनने मिलती रहती है। जिससे आज बोकारो भी अछूता नहीं रहा।
बताया जा रहा है कि सामाजिक संस्थान, स्वर्णिम नारी शक्ति सुरक्षा फाउंडेशन, के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल पहुंच कर इस संबंध में प्रधानाध्यापक से शिकायत की। सेक्टर चार थाना के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में दोषी पाए जाने पर छात्राओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
स्वर्णिम नारी शक्ति सुरक्षा फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उक्त प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने अपने साथियों के साथ मिल कर मोबाइल पर एक ग्रुप तैयार किया है। इस ग्रुप में लगभग 14 विद्यार्थी व युवा शामिल हैं। इन्होंने इंस्टाग्राम व फेसबुक से लगभग 25 छात्राओं व युवतियों की तस्वीर काॅपी की। इनकी तस्वीर को एडिट किया। छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीर से संबंधित वीडियो बनाई। इसके बाद कुछ छात्राओं को इनका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे।
एक छात्रा ने स्वर्णिम नारी शक्ति सुरक्षा फाउंडेशन के प्रतिनिधि से सारी बातें बताईं है। वह छात्रा काफी डरी-सहमी हुई है। इस मामले को लेकर स्थानीय युवा आक्रोशित है। इन्होंने भी स्कूल पहुंच कर विरोध दर्ज किया और दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की।