Crime Hindi News

Bokaro: चावल खरीदार को चाकू मारकर 20 हजार की लूट, कराहते हुए घायल को विधायक ने पहुंचाया अस्पताल


Bokaro: बुधवार को नावाडीह-गोमो मुख्य पथ पर केशधरी गांव के समीप चावल खरीदने वाले एक व्यक्ति को लूटपाट का शिकार बनाया गया। गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी संदीप कुमार साव को दो अज्ञात अपराधियों ने ऑटो रोककर चाकू से घायल कर दिया और 20 हजार रुपये लूट लिए। अपराधी घटना को अंजाम देकर होंडा साइन बाइक से फरार हो गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

घायल को विधायक ने दिलाई मदद 

घटना के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो उसी मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने घायल संदीप को नावाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना के एएसआई विपिन कुमार महतो दल-बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि “मैंने अपना फर्ज निभाया, सड़क पर घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाकर ईलाज कराया, उक्त व्यक्ति को अपराधियों ने चाकू मारकर 20 हजार छीनतई कर लिया था, झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद है, अपराध चरम पर है। पुलिस इस मामले पर पहल करें।”

घटना का विवरण
बताया जा रहा है कि संदीप अपने मालवाहक ऑटो से धान खरीदने के बाद वापस लौट रहे थे। अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और केशधरी गांव के पास धान खरीदने का बहाना बनाकर संदीप का ऑटो रुकवाया। फिर एक अपराधी ने ऑटो में बैठकर पैसे की मांग की। जब संदीप ने पैसे नहीं दिए, तो अपराधी ने चाकू निकालकर संदीप के पैरों पर वार किया और घायल कर दिया। इस दौरान, पैकेट में रखे करीब 20 हजार रुपये लूटकर दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गए।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घायल के परिजन अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। विधायक ने पुलिस को अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#NawadihCrime #JharkhandNews #RiceTraderAttack #LootIncident #JayramMahato #PublicSafety #CrimeAlert #JharkhandPolice #BreakingNews #JusticeForVictims


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!