Bokaro: बोकारो पुलिस की एक विशेष टीम ने मंगलवार को गोमिया प्रखंड के लालपनिया में स्तिथ पावर सब-स्टेशन में डकैती के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी बोकारो चंदन कुमार झा ने बताया कि वारदात नौ सितंबर के रात की है. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को करीब दर्जन भर अपराधियों ने बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. वहा रखे कीमती अल्मुनियम और कॉपर के तार और प्लेट उठा ले गए .
इस मामले में सुरक्षाकर्मी विजय कुमार यादव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके बाद एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से धनबाद और बोकारो जिलों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर इस मामले में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चोरी के एल्युमीनियम के तारों को ले जाने में वाले पिकअप वैन और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है.
इस गिरोह के मुख्य सरगना ताहिर अंसारी और उसके अन्य पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान ताहिर अंसारी, अलाउद्दीन शेख, मोसिम खान, अब्बास शेख, बलजीत कुमार सिंह और बबलू कुमार के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि बोकारो के रहने वाले बलजीत को छोड़कर बाकी सभी आरोपी धनबाद के रहने वाले हैं.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बबलू के आवास से पिकअप वैन बरामद की गई, जबकि बालीडीह में बलजीत कुमार सिंह के स्क्रैप गोदाम से 90 किलोग्राम एल्यूमीनियम तार, लगभग 67 किलोग्राम एल्यूमीनियम प्लेट और अन्य तांबे के तार बरामद किए गए। इस संबंध में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।