Bokaro: रोटरी क्लब, चास के सदस्यों के द्वारा बोकारो जनरल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक अनुभाग के प्रभारी डॉ श्रवण कुमार , एसीएमओ तथा डॉ सुरेंद्र कुमार , एसीएमओ के तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया.
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
रोटरी क्लब , चास के 15 सदस्यों के द्वारा स्वैक्षिक रूप से रक्त दान किया गया. बोकारो जनरल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक अनुभाग के प्रभारी डॉ श्रवण कुमार, एसीएमओ ने कहा कि रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही होती है तथा रक्त दान से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है तथा हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है.
ब्लड बैंक अनुभाग के डॅाक्टर और नर्सिंग स्टॅाफ नीता, कविता, विनिता, डॉली, विभूतिका, मनीष, कौशल का रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा.