Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: वर्तमान और पूर्व BSL कर्मचारियों के सहायता के लिए ‘सुरक्षा सम्बन्धी सहायता’ हेल्पलाइन शुरू


Bokaro: बोकारो स्टील संयंत्र (BSL) ने शहर में रहने वाले अपने वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों की सहायता करने के उद्देश्य से एक बेहतरीन पहल की है। बीएसएल ने एक हेल्पलाइन नंबर लांच किया है। जिसमे जरुरत के समय अगर आप रिंग करके मदद मांगेगे तो चंद मिनटों में वालंटियर्स आपके घर पर आपकी सहायता के लिए खड़े होंगे। खास तौर पर अकेले रह रहे बुजुर्ग रिटायर्ड कर्मियों के लिए यह पहल वरदान साबित होगी।

फिलहाल होम गार्ड जवानो को वालंटियर्स बनाया गया है। उनको गाड़ी दी गई है जिससे वह तुरंत मदद को पहुँच सकें। यह हेल्पलाइन 24 X 7 संचालित रहेगा। सब सही रहा तो इसका विस्तार भी किया जायेगा।

वह माता-पिता जिनके बच्चे बाहर रहते है अक्सर खुद को अकेला और असुरक्षित पाते हैं। इस चिंता को दूर करने के लिए, बीएसएल प्रबंधन ने कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए यह कदम उठाया हैं। बता दें सेल में बीएसएल ही पहला ऐसा यूनिट है जिसने ‘सुरक्षा सम्बन्धी सहायता’ हेल्पलाइन शुरू की है। इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है।

बताया जा रहा है कि इस नायाब सोच के पीछे बीएसएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन, राजन प्रसाद है। उन्होंने न सिर्फ ऐसे हेल्पलाइन के बारे में सोचा बल्कि एक कदम आगे बढ़कर अपनी सोच को वास्तिविकता में बदला भी। हर कोई ईडी के इस सोच को सराह रहा है। बीएसएल प्रबंधन के तरफ बोकारो में यह पहला ऐसा प्रयास है जिससे रिटायर्ड कर्मचारी और अधिकारी गदगद है।

बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा, “हमने एक समर्पित हेल्पलाइन स्थापित की है, जिसका मोबाइल नंबर 8986876433 यह है। इसका उपयोग सेवानिवृत्त और वर्तमान दोनों कर्मचारी तत्काल परिस्थितियों में या जब वे अकेले हों और घर पर कठिनाइयों का सामना कर रहे हों, कर सकते हैं।”

इस कार्यक्रम से बोकारो और उसके आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले सैकड़ों सेवानिवृत्त बुजुर्ग श्रमिकों को लाभ होने की उम्मीद है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!