Bokaro: झारखण्ड सरकार ने 39 वर्ष बाद 1984 सिख विरोधी दंगा के 41 पीड़ितों को एक करोड़ 85 लाख 31 हजार 483 रुपये का मुआवजा देने की स्वीकृति दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने महालेखाकार व संबंधित जिलों के उपायुक्त को पत्र लिख पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए राशि आवंटित किये जाने की जानकारी दी है.
इसके तहत बोकारो के 24 पीड़ितों को एक करोड़ 20 लाख पांच हजार 740 रुपये, रांची के छह पीड़ितों को 11.39 लाख रुपये, रामगढ़ के एक पीड़ित को 36 लाख व पलामू के दस पीड़ितों को 17,88,743 रुपये का मुआवजा राशि दिया जायेगा।
उक्त मुआवजा राशि सिख विरोधी दंगा आयोग के जस्टिस डीपी सिंह से प्राप्त अनुशंसा के तहत पीड़ितों को मुआवजा राशि देने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है. इसकी पुष्टि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने की.