Bokaro: ज़िले में 12 जनवरी 2025 की रात कसमार थाना क्षेत्र में हुए पिंटू नायक हत्याकांड का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। हजारीबाग ट्रेजरी में कार्यरत पिंटू नायक की उनके कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार, गोलियां, और अन्य सबूत बरामद किए हैं। जिस मोटरबाइक में बैठकर तीन आरोपी आये थे उसे भी पुलिस ने बरामद कर किया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भाभी निकली साजिश की मास्टरमाइंड – SEE Video
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक पिंटू नायक की भाभी 42 वर्षीय सुनीता देवी ने ही हत्या की साजिश रची थी। उसने 3 लाख रुपये की सुपारी देकर अपने देवर की हत्या करवाई। सुनीता ने अपने भांजे छोटेलाल नायक और उसके दोस्तों की सहायता से इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक विवाद हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है। एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि ये पारिवारिक विवाद कुछ महीनो पहले एनएच निमार्ण में मुआवजा के तौर परिवार को Rs 5 lakh रकम मिलने के बाद शुरू हुआ था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
रात के सन्नाटे में गूंजी थी गोलियों की आवाज
शिकायतकर्ता मृतक के पिता सकुल नायक (65 वर्ष) है। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे घर के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वे उठे, तो उन्होंने देखा कि दो युवक पिंटू नायक के कमरे से भागते हुए छत की ओर निकल गए। पिंटू के कमरे में पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उसका कंबल हटा हुआ था और छाती में गोली मारी गई थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
तुरंत हरकत में आई पुलिस, आरोपियों को धर दबोचा
सूचना मिलते ही कसमार पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पिंटू नायक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने 13 जनवरी को केस दर्ज किया और बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की। जांच टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
गिरफ्तार आरोपियों ने मानी गुनाह की बात
गिरफ्तार आरोपियों में छोटेलाल नायक, टिमा तुरी, राहुल कश्यप, अजीत कुमार, और सुनीता देवी शामिल हैं। सभी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छोटेलाल नायक और टीमा ने एक-एक गोली मारी थी। घटना को अंजाम देने तीन लोग गए थे, जबकि एक राहुल कस्यप उनलोग का हथियार व अन्य रखने का काम किया था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बरामद हुआ हत्या में प्रयुक्त सामान
एसपी बोकारो ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल और आरोपियों से एक देशी पिस्टल, देशी कट्टा, 5 राउंड गोलियां, एक मोटरसाइकिल (HONDA DREAM YUGA 110), और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पुलिस टीम ने दिखाया दमदार प्रदर्शन
इस ऑपरेशन में जरीडीह अंचल के पु.नि. मुकेश कुमार पांडेय, कसमार थाना प्रभारी चंद्रदेव कुमार, और तकनीकी शाखा के कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस के इस काम की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroCrime, #Kasmarnews, #MurderCaseSolved, #BokaroPolice