Hindi News

Bokaro: छह अंचल है सूखाग्रस्त घोषित, मुख्यमंत्री सूखा राहत फसल योजना में प्रभावित किसान ऐसे करें आवेदन


Bokaro: बुधवार को जिले के सुखाड़ घोषित अंचलों (बेरमो, जरीडीह, कसमार, पेटरवार, गोमिया एवं नावाडीह) के किसानों से उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपील किया है कि वह अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर मुख्यमंत्री सूखाड़ राहत योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

इसको लेकर वह जानकारी के लिए अपने अंचल कार्यालय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं कृषक मित्रों से भी संपर्क कर सकते हैं। संबंधित क्षेत्र के किसान अपने घर के नजदीक किसी भी प्रज्ञा केंद्र में जाकर संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को जरूरी दिशा – निर्देश दे दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन अभी जारी रहेगा।उपायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्रभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, राँची की अधिसूचना अनुसार सुखाड़ से प्रभावित निम्न परिवारों से आवेदन प्राप्त किया जाना है –

– सुखाड़ से प्रभावित वैसे कृषक, जो जीविकोपार्जन हेतु मुख्यतः कृषि पर निर्भर हैं तथा जिनके द्वारा वर्ष 2022 की खरीफ बुआई (Sowing) नहीं की गई हो, परन्तु पारम्परिक रूप से पूर्व में ऐसे कृषक बुआई (Sowing) का कार्य करते रहे हों।

– सुखाड़ से प्रभावित कृषक,जो जीविकोपार्जन हेतु मुख्यतः कृषि पर निर्भर हैं तथा जिनकी फसल 33% से अधिक क्षति हुई हो।

– भूमिहीन कृषक मजदूर जिनकी कृषि आधारित आजीविका का साधन सुखाड़ से प्रभावित हुआ हो।

– इसके लिए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा Web Portal का निर्माण किया गया है, जिसका Web Address https://msry.jharkhand.gov.in है।

प्राप्त आवेदन का सत्यापन एवं निष्पादन ऑनलाइन किया जाना है। इसके लिए सत्यापन हेतु हल्का कर्मचारी / अंचल निरीक्षक / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / अंचल अधिकारी /अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के पोर्टल पर लागिन की व्यवस्था की है। सभी कार्यों का ऑनलाइन निष्पादन किया जाएगा।

उल्लेखनीय हो कि, राज्य सरकार ने जिले के छह अंचलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। जिन्हें आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री राहत फसल योजना के तहत प्रति किसान परिवार को तत्काल सूखा राहत हेतु 3500 रुपए (अग्रिम) राशि दी जानी है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!