Bokaro: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रांची के अध्यक्ष सह विभागीय सचिव के निर्देशानुसार गुरुवार को सूबे के सभी जिलों में बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बोकारो जिले में भी गरगा डैम के निचले स्तर पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इसका आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा किया गया। मॉक अभ्यास का पर्यवेक्षण कार्य अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अपर समाहर्ता मेनका, सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी चास मिथिलेश कुमार,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
मॉक अभ्यास का संचालन जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार ने किया। मॉक अभ्यास में बाढ़ आपदा के परिदृश्य को स्थापित किया गया। गरगा डैम समीप स्थित नरकेरा ग्राम में अचानक डैम का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ के पानी में तीन युवक डूबने लगे और बचाव-बचाव चिल्ला रहे हैं।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित गोताखोरों के टीम द्वारा सुरक्षा कवच का इस्तेमाल करते हुए सभी का बचाव किया। जहां एनडीआरएफ के टीम द्वारा सभी को मेडिकल कैंप लाया गया। कैंप में तैनात चिकित्सक ने सभी घायलों का स्वास्थ्य जांच किया,इस दौरान पारा मेडिकल स्टाफ द्वारा फास्ट ऐड की सेवा दी गई। एक की स्थिति चिंताजनक होने के कारण एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं, अन्य ग्रामीणों को नागरिक सुरक्षा, नेहरू युवा केंद्र स्वयं सेवकों-एनडीआरएफ टीम द्वारा चिन्हित राहत केंद्र महिला पॉलिटेक्निक कालेज बोकारो पहुंचाया गया। पूरी गतिविधि पर सभी वरीय पदाधिकारी नजर बनाएं हुए थे। सभी प्वाइंट्स के लिए पर्यवेक्षण पदाधिकारी नियुक्त किया गया था।
इंसीडेंट कमांड पोस्ट से अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मंचन क्षेत्र से अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवनिया, समेकित जिला नियंत्रण कक्ष से अपर समाहर्ता मेनका, सदर अस्पताल से सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार, राहत आश्रय से प्रखंड विकास पदाधिकारी चास श्री मिथिलेश कुमार आदि नजर बनाएं हुए थे। पूरी टीम ने समन्वय के साथ काम किया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रांची के निर्देशानुसार आज बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय माक अभ्यास का आयोजन किया गया। पूरी टीम की तत्परता के कारण मॉक अभ्यास सफल रहा,इस दौरान आपदा प्रबंधन के सभी आयामों का अनुपालन किया गया।
मॉक अभ्यास में जिला पुलिस,एनडीआरएफ की 09 वी. बटालियन,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की जिला इकाई, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की जिला इकाई,सिविल डिफेंस,नेहरू युवा केंद्र स्वयं सेवक, स्वास्थ्य विभाग,अग्निशमन विभाग,सीटीपीएस,बीटीपीएस,पेयजल स्वच्छता विभाग,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,स्थानीय गोताखोर आदि शामिल हुए।