Bokaro: सोमवार को बोकारो स्टील सिटी (BSL) के मुख्य चौराहों पर सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के द्वारा जनमानस के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता का विशेष अभियान चलाया गया.
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो स्टील सिटी के चार प्रमुख चौराहों बीजीएच, गाँधी चौक, पत्थर कट्टा तथा राम मंदिर चौराहे पर एनसीसी (NCC) के लगभग 60 बच्चों के द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के माथे पर तिलक लगा कर और टॉफी देकर वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा समबन्धित नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया.
इस मौके पर बच्चों के साथ एनसीसी ऑफिसर जे पी पांडेय, एस एस यादव, सुरक्षा अभियंत्रण विभाग, बीएसएल सिक्योरिटी विभाग के अधिकारीगण तथा कर्मचारी मौजूद थे. सभी वाहन चालकों ने एनसीसी के बच्चों के इस प्रयास की बेहद सराहना और प्रशंशा की.
एसएमएस-II एवं सीसीएस में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस-II एवं सीसीएस विभाग में 15 से 20 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता पर एक विशेष अभियान के रूप में चलने वाले वाले कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सुरक्षा शपथ ली उसके बाद उन्हें सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया.
आज से शुरू किये गए इस कार्यक्रम में क्रमशः 16 जनवरी को सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए “सुरक्षा रथयात्रा” निकली जाएगी. दिनाँक 17 जनवरी को विभाग में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक किया जायेगा. 18 -20 जनवरी तक सड़क सुरक्षा पर आधारित कार्निवल, स्लोगन एवं कविता पाठ तथा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा.