Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant: एकतरफा बोनस के खिलाफ NJCS यूनियनो का आंदोलन हो गया फुस्स, अब SAIL में हड़ताल की घोषणा


Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) प्रबंधन के एकतरफा बोनस फैसले के खिलाफ आज बुधवार को एनजेसीएस (NJCS) के घटक राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन ने दूसरे चरण के आंदोलन की रूप रेखा तैयार की। आज क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) कार्यालय बोकारो में एक आवश्यक बैठक हुई।

बैठक में सभी यूनियन ने सेल के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया। साथ ही आन्दोलन को तेज चलाने पर बल दिया। पहले चरण में 7 नवम्बर 2023 को एडीएम के पास सेक्शन पर प्रदर्शन हुआ। 14 नवंबर को प्लांट गोलंबर पर हल्ला बोल प्रदर्शन के माध्यम से मजदुर नेताओ ने आवाज़ बुलंद की, पर कोई सकरात्मक परिणाम नहीं आया।

जिसके बाद अब एनजेसीएस नेताओ ने 24 नवंबर को कोक ओवन से जन जागरण अभियान की शुरुआत की घोषणा की है जो 5 दिसंबर तक पुरे प्लांट में किया जायेगा। एहि नहीं, नेताओ ने यह भी कहा कि अगर प्रबंधन उनकी मांगो को नहीं मानेगा तो दिसंबर माह में पुरे सेल में हड़ताल होगी।

राजेंद्र सिंह ने कहा कि सेल प्रबंधन के तानाशाह एवम मजदूर विरोधी रवैया का मिलकर मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। सेल प्रबंधन ने बोनस पर एकतरफा फैसला से मजदूरों को काफी चोट दिया है। अधिकारियों को PRP ले रूप में धनवर्षा और मजदूरों को बोनस देने में घाटा का रोना रोया जाता है। चुपके से मजदूरों के खाते में डालकर सेल के मजदूरों को ललकारा है और अब इसके खिलाफ आर पार की लड़ाई होगी।

वक्ताओं ने कहा कि अब सिर्फ बोनस ही नहीं बल्कि इस्पात मजदूरों का 39 माह का वेज रिवीजन का बकया एरिया, पर्क्स का एरिया, ग्रेच्युटी सीलिंग पर रोक, ट्रांसफर किया गया मजदूरों को अपने प्लांट वापस ले, नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ अन्य अलाउंस पूर्ण वेज एग्रीमेंट के साथ ठेका मजदूरों के वेज रिविजन की लड़ाई तेज होगी।

राजेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि इन तमाम मुद्दों पर पूरे सेल के सभी प्लांट तथा माइंस में एक साथ हड़ताल होगी। उक्त बैठक पर मुख्य रूप से इंटक के नेता वीरेंद्र नाथ चौबे, बी एन उपाध्याय, एटक से रामाश्रय प्रसाद सिंह एवं अबु नसर सीटू के कॉ बी डी प्रसाद और उमेश प्रसाद, एचएमएस. के नेता राजेंद्र सिंह, ललन सिंह मौजूद थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!