Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant: इन 500 कर्मियों की मनमानी पर SAIL-BSL ने टेढ़ी की नजर, जल्द दिखेगा असर


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा 1 मार्च को लांच किये गए बायोमेट्रिक और मोबाइल एप्प वाले नए अटेंडेंस प्रणाली का विरोध हो रहा है। समझाने के बावजूद कुछ कर्मी नहीं मान रहे है। जिसको लेकर अब टॉप अधिकारी सख्त हो गए है। बीएसएल का पर्सनल डिपार्टमेंट हरकत में आ गया है। राडार में आ चुके विरोध करने वाले कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही बीएसएल कर्मियों को अब अटेंडेंस मिलेगा।

Click to join Whatspp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

विरोध करनेवाला 1 कर्मी सस्पेंड तो दूसरे को मिल चुकी है वॉर्निंग
कुछ दिनों पहले बीएसएल प्रबंधन ने एसबीआरएस विभाग में लगे बायोमेट्रिक मशीन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक कर्मी को सस्पेंड कर दिया था। उसका साथ देने वाले एक कर्मी को वार्निंग लेटर निर्गत किया गया है। बता दें, डैमेज किये गए हाईटेक फेसियल रिकग्निशन बायोमेट्रिक मशीन में उक्त कर्मियों द्वारा क्षतिग्रस्त करते हुए का वीडियो कैद हो गया था। जिसको आधार बनाते हुए बीएसएल के पर्सनल विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए चिन्हित कर्मी कोस सस्पेंड कर दिया।

500 से ऊपर कर्मियों ने नहीं बनाया बायोमेट्रिक से अटेंडेंस
सेल के आला अधिकारियों के आदेश पर अब बीएसएल के पर्सनल विभाग की नजर उन 500 कर्मियों के ऊपर है। जिन्होंने विरोध करते हुए बीतें 38 दिनों में बायोमेट्रिक मशीन से अटेंडेंस नहीं बनाया है। इनमे अधिकतर कर्मी प्लांट के एसएमएस 1 और 2 में कार्यरत है। बीएसएल के टॉप मैनेजमेंट को ऐसा प्रतीत हो रहा है वह एकजुट हो प्रबंधन पर दबाव डाल रहे है। पर बीएसएल प्रबंधन किसी भी हालात में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को बंद नहीं करने वाला है।

SAIL कॉर्पोरेट से बायोमेट्रिक को सख्ती से लागू करने का निर्देश
बताया जा रहा कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली पूरे सेल में लागू होना है। बीएसएल के अलावा अब यह दूसरे प्लांट में भी लागू हो होगा। सेल में प्रोडक्शन और प्रॉफिट में सबसे टॉप पर रहनेवाला बीएसएल इस बायोमेट्रिक प्रणाली को स्थापित करने में सबसे आगे है। बीएसएल प्रबंधन ने पहले फेज में कर्मी और अधिकारी को इससे जोड़ा है।

दूसरे फेज में प्रबंधन ठेका मजदूरों का भी इसी अटेंडेंस प्रणाली से जोड़ेगा। बीएसएल में पूरे मैनपावर का 50 परसेंट ठेका मजदुर है। उनको सुचारु रूप से सही मेहनताना मिले इसको लेकर सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश गंभीर है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली से ठेका मजदूरों की हाजरी में न सिर्फ पारदर्शिता आएगी, बल्कि उनको सही मेहनताना भी मिल सकेगा।

BSL में कइयों ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस को सराहा
Bokaro Steel Plant (बीएसएल) के टॉप मैनेजमेंट का यह मानना है कि बायोमेट्रिक और मोबाइल एप्प अटेंडेंस सिस्टम से न सिर्फ पारदर्शिता रहती है, बल्कि एक-एक कर्मचारी और अधिकारी का रिकॉर्ड भी रहता है। प्लांट के अंदर लगन से काम करने वाले अधिकतर कर्मी, जो टाइम पर आते है और टाइम पर ही जाते है, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से बेहद खुश है। कइयों ने प्रबंधन के इस कदम को सराहा भी है। जो इसे स्वीकार नहीं कर रहे है। बीएसएल प्रबंधन उनके बहाने सुनने के मूड में नहीं है। विरोध करने वाले एक-एक कर्मी को बीएसएल प्रबंधन चिन्हित कर रहा है। जिसका असर आगे दिखेगा।

सेल-बीएसएल (SAIL-BSL) प्रबंधन ने टिका दी उनपर नजर
बता दें सेल ही नहीं राज्य सरकार के कई विभागों और अधिकतर प्राइवेट कंपनियों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू है। वहां इसका विरोध कोई नहीं करता। बीएसएल में काम करने वाले करीब 9600 अधिकारियों और कर्मियों में अधिकतर लोगो ने इसे सहजता से कबुल किया और हर रोज इससे अटेंडेंस बना रहे है। बस करीब 500 कर्मी ही है, वह भी एक-दो विभाग में, जिनको यह पसंद नहीं आ रहा है और वह विरोध कर रहे है। बीएसएल प्रबंधन ने उनपर नजरें टिका दी है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!