Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: अतिक्रमण हटाने गई BSL की टीम पर पथराव, जीएम सहित दो होम गार्ड जवान चोटिल, 3 गाड़ियों के शीशे टूटे


Bokaro: सेक्टर 4 पुलिस स्टेशन से सटे बीजीएच गोलंबर के पास एक अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने के लिए चलाये गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान स्थानीय लोग उग्र हो गए और बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के टीम पर पथराव कर दिया। घटना में दो होम गार्ड घायल हो गए, जबकि बीएसएल के लैंड एंड रेवेनुए विभाग के महाप्रबंधक (जीएम) ए के सिंह को हल्की चोट आईं है। बीएसएल टीम की तीन गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

एसपी बोकारो प्रियदर्शी अलोक ने कहा कि अतिक्रमण हटाने गए बीएसएल की टीम पर पथराव की सुचना है। घटना की जांच की जा रही है। बीएसएल द्वारा शिकायत देने पर मामला दर्ज़ करते हुए करवाई की जाएगी।

अवैध रूप से बनाया जा रहा था पक्का मकान
पथराव में ड्यूटी वाहनों का शीशा और विंडशील्ड टुटा है। बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ से बचकर किसी तरह बीएसएल की टीम गाड़ी में बैठकर निकल पाई, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान के अनुसार घटना करीब 12 बजे घटी, जब बीएसएल की टीम सड़क के बगल में अनाधृकित रूप से बनाये जा रहे पक्के मकान को तोड़ने पहुंची।

भीड़ ने अचानक कर दिया पथराव 

प्रवक्ता ने कहा कि पहले जीएम सहित होम गार्ड के जवानो ने उक्त मकान वाले को समझाया की पक्का मकान ना बनाये, यह अवैध है। पर जब वह नहीं माने, तब बीएसएल की टीम ने बनाये जा रहे पक्के मकान और शौचालय को ध्वस्त करना शुरू किया। शुरुआत में सब कुछ शांति से चला। पर थोड़ी देर में अगल बगल के लोग इकठ्ठा हो गए और अचानक हल्ला करते हुए पथराव कर दिया।

वाहन का शीशा तोड़ते हुए पत्थर GM के कान पर लगा होम गार्ड जवान और अधिकारी ए के सिंह जैसे-तैसे पथरों से बचते हुए गाड़ी तक पहुंचे, पर उग्र भीड़ ने गाड़ी पर हमला बोल दिया। बीएसएल प्रवक्ता के अनुसार पथराव के दौरान जीएम ए के सिंह के गाड़ी पर कई पत्थर पड़े। एक पत्थर शीशा तोड़ते हुए उनके कान में भी लगा है। साथ ही होम गार्ड जवान जय प्रकाश यादव के आँख में और पप्पू पासवान के छाती पर चोट लगी है। दोनों को इलाज के लिए बीजीएच भेजा गया है। तीनो गाड़ी डैमेज हो गई।

अतिक्रमण में पक्कीकरण अब नहीं बर्दास्त करेगा बीएसएल
इस घटना से बीएसएल नगर प्रसाशन के अधिकारी आहात है। घटना के बाद से नगर प्रसाशन के सीजीएम कुंदन कुमार के चैम्बर में मीटिंग का सिलसिला जारी है। बीएसएल अधिकारियों का जमावाड़ा लगा हुआ है। अतिक्रमण के खिलाफ अब बीएसएल कड़ा रुख अपनाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना से सम्बंधित सेक्टर 4 थाने में FIR दर्ज़ कराया जायेगा। एक तो अतिक्रमण और ऊपर से उस पर पक्कीकरण अब बर्दास्त नहीं होगा।

अतिक्रमण को लेकर बीएसएल की हो रही थी किरकिरी 
बीएसएल के नगर प्रसाशन विभाग में पदस्थापित अधिकारियों का तेवर पिछले कुछ महीनो से है। उनका मानना है की बीएसएल के भूमि पर अवैध अतिक्रमण अब बहुत हो गया। वह क्रमवार बीएसएल के लैंड या मकानों पर हो रहे अवैध कब्ज़े के खिलाफ अभियान चला रहे है। अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाओ तो पत्थर खाना पड़ता है, नहीं चलाओ तो लोग बोलते है कि जमीन-मकान कब्ज़ा करवा रहा है। अब हम पत्थर खा लेंगे, पर झूठी बदनामी बर्दास्त नहीं।

विस्थापितों ने भी अतिक्रमण को मुद्दा बना रखा है
इस घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा कि आये दिन विस्थापित प्रदर्शन कर या सोशल मीडिया में बीएसएल के जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आवाज़ उठाते रहते है। विस्थपितों का कहना है कि उनके परिवार वालो ने अपनी जमीन बीएसएल संयंत्र की स्थापना के लिए दी थी न की अतिक्रमण कराने के लिए। खटाल और जुग्गी-झोपड़ी में हो रहे अतिक्रमण में पक्कीकरण का फोटो खींच कर विस्थापित सोशल मीडिया में डाल रहे है। शिकायत कर रहे है।

अवैध कब्ज़े और अतिक्रमण के खिलाफ SAIL सख्त
सेल का रुख भी अवैध कब्जाधारियों और अतिक्रमण को लेकर सख्त हो गया है। बीएसएल नगर प्रसाशन के सीजीएम के साथ-साथ लैंड रेवेनुए, हाउस अलॉटमेंट, बिजली आदि विभाग के हेड बदलने के बाद, सेल अतिक्रमण रोकने को लेकर इनपर लगातार दबाव बनाये हुए है। बीएसएल के बकायेदार लीज होल्डरों के खिलाफ भी बीएसएल ने अभियान चला रखा है। बीएसएल नगर प्रसाशन के सीजीएम तुरंत एक्शन पर विश्वास रखते है, जिस कारण राजस्व वसूली बढ़ी है। उन्हें बीएसएल के ईडी राजन प्रसाद का भी सहयोग मिला हुआ है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!