Bokaro: विश्व के सबसे बड़े ओलिंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपियाड 2022 -23 में बोकारो के तीन छात्रों ने साइंस ओलंपियाड परीक्षा में इंटरनेशनल रैंक हासिल किए । गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा अफरीन चिश्ती को इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में रैंक-1 हासिल करने पर गोल्ड मैडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल से नौवीं कक्षा के आदित्य मिश्रा को इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड और चिन्मय विद्यालय से पहली कक्षा के नरेंद्र महतो को इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड में रैंक -2 हासिल करने पर सिल्वर मैडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
एसओऍफ़ ओलिंपियाड परीक्षा 2022 -23 में 70 देशो के सत्तर हज़ार स्कूलों से करीब 60 लाख छात्र शामिल हुए जिसमे बोकारो से 55,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसमें पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल आदि शामिल थे।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) ने राजधानी दिल्ली में में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंटरनेशनल ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (ऑडिटोरियम) में आयोजित किया। इस मौके पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया जस्टिस दीपक मिश्रा मौजूद थे.
इस अवार्ड्स कार्यक्रम में 198 इंटरनेशनल रैंक होल्डर छात्रों को अवार्ड्स से नवाज़ा गया, । कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल रैंक एक पाने वाले 66 छात्रों को 50-50 हज़ार रुपये की राशि गोल्ड मेडल , दूसरा स्थान हासिल करने वाले 66 छात्रों को सिल्वर मेडल और 25 – 25 हज़ार की राशि औरतीसरा स्थान हासिल करने वाले 66 छात्रों को ब्रोंज मेडल और 10-10 हज़ार की राशि से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर एसओएफ के संस्थापक एवं एज्जीक्यूटिव डायरेक्टर महाबीर सिंह ने कहा कि 70 अलग-अलग देशों के 1400 शहरों के 70000 से अधिक स्कूलों ने 22-23 से सात ओलंपियाड परीक्षाओं में लाखो छात्रों ने भाग लिया ।
उन्होंने बताया की इस वर्ष करीब 6300 स्कूलों के 81,000 से अधिक विद्यार्थियों को शीर्ष राज्य स्तरीय रैंकिंग हासिल किये, इसके अतिरिक्त, लगभग एक लाख विद्यार्थियों को उनके व्यक्तिगत स्कूलों में उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने के लिए उत्कृष्टता के स्वर्ण पदक दिए गए हैं । 3000 प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्ति माननीय न्यायमूर्ति रेखा पल्ली दिल्ली के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, कर्नल कमांडेंट प्रो. डॉ. राजेंद्रकुमार अनायथ, कुलपति, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल सोनीपत और द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता, और आर. रवि, सीईओ और संस्थापक एपियंस सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड, बेंगलुरु मौजूद थे।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन सात ओलंपियाड एग्जाम कंडक्ट करता है जिसमें शामिल है – नेशनल साइंस ओलंपियाड, नेशनल साइबर ओलंपियाड, इंटरनेशनल गणितं ओलंपियाड, इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलिंपियाड, इंटरनेशनल कॉमर्स ओलंपियाड और इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलंपियाड।