Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा आयोजित ‘हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street)’ के सेकंड एडिशन का समापन समारोह बेहद सफल रहा। रविवार सवेरे सैकड़ो लोग शहर के बोकारो मॉल से गांधी चौक के बीच सड़क पर जुटे और मौज-मस्ती की। पूरा वातावरण करीब तीन घंटे तक खुशियों से भरा रहा।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जगह-जगह लोग गाते और नाचते दिखे। इस बार हैप्पी स्ट्रीट का मुख्य आकर्षण गायको द्वारा गाये जा रहे सुरीले गीत, गाना व नृत्य रहा जिसने पूरी फ़िज़ा बदल रखी थी। ठंड के बावजूद नागरिक पुरे उत्साह के साथ लोग हैप्पी स्ट्रीट पहुंचे थे। लोग योगा, स्किपिंग, स्केटिंग, मार्निंग वॉक, कराटे, जॉगिंग आदि भी करते दिखे
फूड स्टॉल भी लगा गया था, जिसमे काफी भीड़ थी। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा लोगो के बीच स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए ‘हैप्पी स्ट्रीट’ शुरू किया गया था। पिछले साल 2023 दिसंबर के प्रथम रविवार को शुरू हुए हैप्पी स्ट्रीट की आज विदाई थी। इसलिए काफी संख्या में लोग आये थे।
मुस्कराहट, मस्ती, मजा, म्यूजिक और जबरदस्त माहौल के बीच सबके चेहरों पर मुस्कराहट थी। लोग खूब हँसे और खिलखिलायें। करीब 30 अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे। स्कूलों, सामाजिक संघठनो, अस्पतालों ने हैप्पी स्ट्रीट में निवासियों को फिटनेस का संदेश दिया।
वेलमार्क अस्पताल द्वारा लगाए गए स्वास्थ शिविर में करीबन पौने 400 लोगो ने स्वास्थ जाँच कराइ। कई लोग हर्बल चाय का लुफ्त उठाते दिखे। बोकारो महिला समिति के स्टाल में भी काफी भीड़ थी।
खाने-पीने के कई स्टाल लगे थे। हेल्थ जंक्शन में परोसे जा रहे स्प्राउट्स को लोगो ने बेहद पसंद किया। बच्चो ने भारी संख्या में ड्राइंग कम्पटीशन में भाग लिया और इनाम जीते। कई बच्चे जुडो-कराटे करते दिखे। इस्कॉन द्वारा गए जा रहे भजन और संगीत ने लोगो का मन मोह लिया।
जो भी लोग ‘हैप्पी स्ट्रीट’ आये वह उसके मस्त फ़िज़ा में रम गए। लोगो ने, चाहें वह बच्चे हो या बड़े या फिर बूढ़े, सभी ने खूब मस्ती की और इस सर्द सुबह को जी भर के जिया। बच्चे और महिलाएं ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में सबसे अधिक उत्साहित दिखे। युवा सेल्फी, फोटो और वीडियो बनाते दिखें। हर वह चीज़ जिससे लोग अपनी ख़ुशी जाहिर कर पातें, वह लोगो ने ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में की।
बोकारो निवासियों को हैप्पी स्ट्रीट का कांसेप्ट बहुत पसंद आया है। सर्दियों में प्रत्येक रविवार सवेरे आयोजित हुआ ‘हैप्पी स्ट्रीट’ काफी सफल रहा। लोगो की इसमें सम्मलित होने की चाह बरक़रार है।
सीजीएम टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन कुंदन कुमार ने कहा कि हैप्पी स्ट्रीट का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे आयोजन जरूरी हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे। इस साल दिसंबर के पहले रविवार को फिर हैप्पी स्ट्रीट लोगो के बीच होगा।