Bokaro: झारखण्ड के बोकारो में माराफारी थाने की पुलिस ने वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत पांच आरोपियों को जमशेदपुर जाकर गिरफ्तार किया है। सात दिन पहले यह गिरोह शहर के सिवनडीह इलाके से एक ट्रेलर चुराकर जमशेदपुर ले भागा। उक्त चोरी के ट्रेलर को काटा जा रहा था, उसी वक़्त बोकारो पुलिस पहुंची और कटे हुए टुकड़ों को बरामद कर ले आई। Video नीचें:
डीएसपी मुख्यालय, मुकेश कुमार ने कहा कि अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 1. 75 लाख नगद, मोबाइल और चोरी हुए ट्रेलर के काटिंग उपरांत शेष बचे स्क्रैप्स को पुलिस टीम ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को रात्रि करीब 10 बजे सिवनडीह के रहनेवाले मो० मूर्तुजा अपना ट्रेलर वाहन जिसका रजि० संख्या- NL 01 N 7271 को एन०एच०- 23 के किनारे अपने आवास के सामने खड़ा किये थे। अगले सुबह करीब 06 बजे जब वह उठे तो अपनी गाड़ी को उक्त स्थान पर खड़ी नहीं पाए। उन्होंने माराफारी थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया। Video नीचें:
चोरी के वारदात घटित होने के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय, बोकारो के द्वारा पुलिस उपाधिक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा इस घटना को कारित करने वाले अपराधकर्मियों के विरुद्ध त्वारित कारवाही करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त (1) रोहित कुमार शर्मा (34) को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। उसके निशानदेही पर बाकी के अप्राथमिकी अभियुक्तों लक्ष्मण कुमार मिश्रा (32), अरुण सिंह (54), मो० इजराइल उर्फ पप्पु (35), अर्जुन सिंह (23) को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी ने कहा कि इनलोगों के निशानदेही पर इस कांड में चोरी के कांड में प्रयोग में लायी गई वाहन डसर्टर रजि०सं० JH 05 BJ 2288 तथा चोरी गए ट्रेलर वाहन रजि० संख्या- NL 01 N 7271 के काटिंग के उपरांत बचे टुकड़ों को विधिवत जप्ती सुची तैयार कर बरामद किया गया। इन लोगो ने 3 लाख में चोरी का ट्रेलर बीच दिया था जिसके एवज में उन्हें 1.75 लाख मिले थे। गिरफ्तार सभी अभियुक्त जमशेदपुर के रहने वाले है। इनके सरगना, रोहित कुमार शर्मा का अपराधिक इतिहास है। उसपर बर्मा माइंस थाना में पहले दे दो मामले दर्ज़ है। Video :
छापामारी दल के सदस्यः
1. पु०अ०नि० उज्जवल पाण्डेय, थाना प्रभारी माराफारी, बोकारो। 2. पु० अ० नि० जलेश्वर उराँव, माराफारी थाना, बोकारो।
3. पु०अ०नि० दिलीप कुमार चौधरी, माराफारी थाना, बोकारो।
4. पु०अ०नि० सन्नी हाईबुरु, माराफारी थाना, बोकारो।
5. आ०सं०- 1132 पंकज कुमार, तकनीकी शाखा, बोकारो। 6. आ०सं०- भगीरथ कुमार, तकनीकी शाखा, बोकारो।
7. आ०सं०- 716 सुशील उराँव, माराफारी थाना, बोकारो।
8. आ० सं०- 1417 शत्रुधन कुमार रजक, टाईगर मोबाईल, माराफारी थाना, बोकारो।