Bokaro: पानी अनमोल है, इसे बचाये, इसे व्यर्थ न बहाये। बसंत मेला में लगे स्टॉलों में एक स्टाल ऐसा भी था, जो विभिन्न सेक्टरों में रहनेवाले लोगो को पानी बचाने की अपील कर रहा था। साथ ही बता रहा था कि बोकारो स्टील (BSL) टाउनशिप में जो पानी घरो में सप्लाई होता है वह किसी RO वाटर से कम शुद्ध नहीं है। शहर में करीब 4 लाख लोग बीएसएल के सप्लाई पानी पर निर्भर है।
पुरे बोकारो टाउनशिप में पेयजल पाइपलाइन का नेटवर्क 400 km में फैला हुआ है। टाउनशिप में बीएसएल (BSL) का 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है, जिसकी स्टोरेज क्षमता कुल मिलकर 1.94 crore क्यूबिक मीटर है। बीएसएल प्रत्येक दिन अनुमानतः 46.48 गेलन पर-कैपिटा पीने योग्य पानी विभिन्न सेक्टर, कोआपरेटिव कॉलोनी इत्यादि में सप्लाई करता है।
पानी का महत्व समझाने के लिए काउंटर में बीएसएल वाटर सप्लाई विभाग के अधिकारी लोगो को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मॉडल दिखा कर बता रहे थे – कि साहब आपके घरो में जो पानी जा रहा है वह बिलकुल शुद्ध है। इस पानी को फ़िल्टर करके सेक्टरों में आपके घरो तक पहुंचाने में एक लीटर पर सवा पैसे (1.25 paise approx) का खर्च आता है।
यही नहीं, ऐसा पहली बार हुआ था जब बीएसएल वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट आगे आकर लोगो को अपने अधिकारियो और कर्मियों का मोबाइल नंबर 8986872681, 1175, 1260, 5121 बाट रहा था। परचा देकर लोगो से अनुरोध कर रहा था कि जलापूर्ति से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत हो तो इसमें कॉल करके दर्ज़ कराये।
बीएसएल के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के जीएम ए के सिंह खुद लोगो को परचा बाटकर बताते दिखें कि – शहरवासी जलापूर्ति के पाईप को क्षतिग्रस्त ना करें और किसी अन्य को भी पाईप को क्षति करने से रोकने का प्रयास करें। अगर कहीं पाईप क्षतिग्रस्त होता है तो इसकी सूचना विभाग को अतिशिघ्र दें। पानी का पाईप टूटने से पानी की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है जो शहरवासियों के सेहत को नुकसान पहुँचा सकता है।
वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारी यह भी अपील कर रहे थे कि पानी टंकी के फ्लोट भाल्व को टूटने से बचाना है, एवं खराब फ्लोट भाल्ब की सूचना विभाग को देनी है जिससे पानी सप्लाई के दौरान पानी के बहाव को रोक सके। बोकारो स्टील टाउनशिप में रहनेवाले लोगो को मिलने वाला साफ़ पानी कोई अमृत से कम नहीं। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) घरो में सप्लाई वाले पानी के फिल्ट्रेशन (filtration) में काफी खर्च के साथ-साथ ध्यान देता है।
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान के अनुसार बोकारो स्टील प्लांट के जलापूर्ति विभाग शहर के लगभग चार लाख जनसंख्या के अलावा कई महत्वपूर्ण संस्थानो, रेलवे, बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र इत्यादि को जलापूर्ति करता है। नगर अभियंत्रण जलापूर्ति उच्च गुणवत्ता का पीने योग्य पानी शहर वासियों को उपलब्ध करानें में अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर रहा है।
धान ने कहा कि शहरवासियों से यह अपेक्षा की जा ही है कि अपने जल का उपयोग सही तरीके से कर इसकी बर्बादी को रोकें। बागवानी में उपयोग होने वाले जल का उपयोग भी सही तरिके से करें। नल को बागवानी के लिए खुला नहीं छोड़े। शहरवासियों के साकारात्मक सहयोग के बिना जल की बर्बादी का रोकना कठिन होगा । अतः हम सभी मिलकर आज से यह शपथ लें कि जल की बर्बादी नहीं होने देंगे।