Bokaro: शनिवार देर रात अज्ञात चोरो ने शहर के दो बड़े मंदिरो के दानपेटी में रखा रुपया चुरा लिया। दोनों घटना हैरान करने वाली है। यह चोरी टाउनशिप के सेक्टर 4/F स्तिथ सूर्य मंदिर और नयामोड़ से माराफारी होकर स्टेशन जाने वाले रस्ते में स्तिथ प्रसिद्ध चंचलि माता मंदिर में हुई है।
दोनों मंदिरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने में तीन चोर दिख रहे है। संभवतः वह एक ही गैंग के है। दोनों मंदिरों में चोरी का तरीका कमोबेश भी एक ही जैसा है। चोरी की सुचना मंदिर के पुजारियों ने पुलिस को दी।
बता दें, एक दिन पहले शुक्रवार रात को असामाजिक तत्वों ने माराफारी थाना अंतर्गत कसियाटांड़ में शिव-हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की थी। पुलिस उक्त मामले में आरोपी को खोज ही रही थी की इधर शनिवार रात दोनों मंदिर में चोरी हो गई।
माराफारी स्तिथ चंचलि माता मंदिर के पुजारी ने कहा कि चोरी करीब 4.30 बजे सुबह हुई है। जो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरो ने मंदिर में रखे दो दानपेटीयो को तोड़कर सारा रुपया निकाल लिया। दोनों दान पेटियों में कितना रुपया था इसका पता नहीं चल पाया है, क्युकी भक्त अपनी श्रद्धा भक्ति से दान देते है।
सुचना मिलने पर कांग्रेस नेत्री स्वेता सिंह दोनों मंदिरो में गई। वहां के स्तिथि का जायजा ली। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने में पता चलता है कि तीन चोर है जिन्होंने मंदिर में चोरी की है। उन्होंने एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा से मिलकर जल्द चोरो को पकड़ने की बात कही है।
एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा ने कहा कि मंदिरों में हुई चोरी को लेकर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। दोनों मंदिरों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गया है और वह उसके आधार पर अनुसंधान कर रही है। प्रारंभिक जाँच में ऐसा प्रतीत होता है की दोनों मंदिरों में चोरी एक ही गैंग ने किया है। वह जल्द ही पकड़े जायेंगे।
Bokaro: सिटी सेंटर के कोज़ी स्वीट्स पर फायरिंग कर भागे बदमाश, शीशा चनका, कई खोखे बरामद