Hindi News Lok Sabha Elections 2024

बोकारो में कहीं भी वोट बहिष्कार नहीं हो, मतदाताओं को मतदान के प्रति करें जागरूक: प्रेक्षक


Bokaro: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबु की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित कार्यों की प्रगति का समीक्षा किया। मौके पर पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला एवं व्यय प्रेक्षक अर्जुन लाल जाट उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक ने क्रमवार सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की। इससे पूर्व, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो विजया जाधव ने 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र की तैयारियों से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रेक्षकों को दी। प्रेक्षकों ने समीक्षा क्रम में जिले की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। उनके द्वारा कहा गया कि तैयारियां अच्छी हैं, आगे भी अच्छा करना है।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

समीक्षा क्रम में 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक को संसदीय क्षेत्र की सीमा, जिला की सीमा, सीमावर्ती राज्य एवं उनके जिले, अंतर राज्यीय सीमा, विधानसभा क्षेत्र आदि के संबंध में बताया। इस क्रम में मतदान के सफल संचालन को लेकर बनाएं गए 136 इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों की संख्या, महिला मतदान केंद्र, पर्दानशी मतदान केंद्र, वलनरेबल मतदान केंद्र, क्रिटिकल मतदान केंद्र आदि के संबंध में बताया।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उठाएं गए कदम की जानकारी दी। कुल 159 शस्त्रों का लाइसेंस रद्द किया गया है। 901 शस्त्रों का सत्यापन कर जमा कराया गया है, वारंटियों पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान कुल 41 लाख 16 हजार, 070 रकम की जब्ती एसएसटी द्वारा की गई है। वहीं, उत्पाद विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई अब तक 3105 लीटर विदेशी शराब एवं 49,705 देशी शराब को जब्त किया गया है।

समीक्षा क्रम में प्रेक्षकों ने ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, पोस्टल बैलेट एवं पीडबल्यूडी कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग, एफएसटी/एसएसटी, वीवीटी कोषांग के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। संबंधित कोषांग के वरीय नोडल/नोडल पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की।

सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबु ने कहा कि सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सब बीडीओ, सीओ अपने – अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) सुनिश्चित करेंगे।

कहीं भी वोट बहिष्कार नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे। स्थानीय स्तर पर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के महत्व एवं मतदान तिथि को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। मतदान कर्मियों के सुरक्षा एवं सुविधा, कल्याण आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने वेबकास्टिंग, कंम्यूनिकेशन प्लान,शैडो एरिया,रूट चार्ट आदि के संबंध में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार,सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीपीएलआर मेनका,विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी,एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता,सहायक निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह सह एसडीओ गिरिडीह श्रीकांत वाई बिसपुत,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी मो. शहजाद परवेज, सहायक निर्वाची पदाधिकारी टुंडी सह डीसीएलआर धनबाद संतोष गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बाघमारा सह निदेशक डीआरडीए  राजीव रंजन समेत सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!