Hindi News

Bokaro: टाउन हॉल का निर्माण शुरू, पोस्टर में फोटो देख डिज़ाइन की तारीफ कर रहे लोग


Bokaro: जिले में टाउन हॉल की कमी भी जल्द पूरी हो जाएगी। उपायुक्त आवास के बगल में करीब एक एकड़ भूमि पर टाउन हॉल का निर्माण बुधवार से शुरू हो गया। आज विधिवत भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई है। बताया जा रहा है कि झारखण्ड का सबसे सुन्दर टाउन हॉल यही बनने जा रहा है। इसका डिज़ाइन सबसे नवीनतम है । (नीचे फोटो-मैप देखें )

चास नगर निगम चास के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बोकारो टाउन हॉल का निर्माण कार्य मेसर्स निरंजन राय कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जायेगा। टाउन हॉल आधुनिक संसाधनों से लैस होगा, जिसमें सरकारी बैठकें सहित अन्य कार्यक्रम की जायेगी। टाउन हॉल की उपस्थिति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा।

■ हॉल की क्षमता एक साथ 1200 लोगों को बैठने की होगी-
टाउन हॉल की क्षमता 1200 लोगों को एक साथ बैठने की होगी। बोकारो टाउन हॉल के बेसमेंट में 60 गाडियां पार्किंग होगी। फर्स्ट फ्लोर पर 2 शॉर्ट रूम बनेंगे। जबकि दूसरे मंजिल पर 8 साधारण कमरे बनाये जायेंगे। मीटिंग कक्ष फर्स्ट फ्लोर पर ही रहेगा। टाउन हॉल वीआइपी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, लिफ्ट, वातानुकूलित, कैंटीन तथा सोलर सिस्टम से लैस होगा। जो बोकारो में आज तक संभव नहीं हो पाया था।

■ तीन दशक का सपना आज साकार हुआ-
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि तीन दशक का सपना आज बोकारो वासियों के लिए साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण कार्य में तत्कालीन उपायुक्त राजेश कुमार तथा वर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी का अविस्मरणीय योगदान रहा है।

वहीं सांसद पी एन सिंह ने कहा कि आज सचमुच ऐतिहासिक क्षण है इसकी जरूरत पहले से ही थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मंच से कहा कि ख़ुशी कि बात है की टाउन हॉल की आधारशिला आज रखी गई। सांसद ने यह भी कहा कि यह ध्यान रखना होगा कि टाउन हॉल बनाने के बाद उसका किराया सस्ता हो की गरीब आदमी सुविधा ले सके।

मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, संजय त्यागी, राजद के जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव समेत कई लोग शामिल थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!