Bokaro: शहर में गुरुवार सवेरे करीब छह घंटे बिजली काटी गई जिससे आम जनता काफी परेशान रही। ईद ए मिलाद-उन नबी के अवसर पर निकाले जा रहे जुलुस को लेकर पुरे बोकारो टाउनशिप में बिजली काट दी गई। यह फैसला जिला प्रसाशन ने एहतियात के तौर पर लिया है। बुधवार शाम को भी गणेश पूजा के विसर्जन जुलुस को लेकर रात 10 बजे तक सिटी सेंटर इलाके की बिजली काटी गई।
बीएसएल (BSL) प्रबंधन को मिले प्रसाशन के निर्देश के अनुसार सवेरे 10 बजे से शाम 3.30 pm तक ईद ए मिलाद-उन नबी का जुलुस निकलना है। जिसको लेकर बिजली काटने को कहा गया है। चुकी बीएसएल का 132 केवी बिजली की लाइन कई जगहों से गुजरी है, इसलिए एहतियात के तौर पर टाउनशिप के बिजली विभाग ने शहर के अधिकतर सेक्टरों की बिजली काट दी है। बीएसएल के अनुसार शाम 3.30 बजे तक बिजली दे दी जाएगी।
उमस वाली गर्मी में बिजली के नहीं रहने से लोग काफी परेशान रहे। कई घंटे बिजली कटे रहने से घरो में इन्वेर्टर बंद हो गए। सिटी सेंटर और अन्य मार्किट के दुकानों और ऑफिसो को जेनेरेटर के भरोसे रहना पड़ा।
बता दें बीतें 29 जुलाई को बोकारो जिले के पेटरवार में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार से मुहर्रम का ताजिया सट जाने से फैले करंट की वजह से चार लोगो की मौत हो गई थी, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान साउंड सिस्टम के लिए रखी गई बैटरी भी ब्लास्ट कर गई थी।