Bokaro: शहर में आवासों के अवैध कब्जे से परेशान बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने आज गुरुवार को अपने 37,000 क्वार्टरों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए ‘मैपिंग’ प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है।
अधिकारियो की माने तो बीएसएल के आवासों में अवैध तरीके से रहनेवाले लोगो के लिए यह ‘मैपिंग’ ड्राइव किसी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से कम नहीं होगी। जो उन्हें ना सिर्फ आवास छोड़ने पर मजबूर करेगा, बल्कि कोर्ट-कचहरी के चक्कर में भी डाल देगा।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
शहर में चलने वाले ‘मैपिंग’ ड्राइव को SAIL-BSL के टॉप मोस्ट अधिकारियों ने मजबूती और सहमति प्रदान की है। जिला प्रसाशन का भी इसमें सहयोग रहेगा। बीएसएल ने इस अभियान की औपचारिक घोषणा गुरुवार को कर दी है। निकाले गए आदेश में यह लिखा है कि बोकारो स्टील प्लांट के नगर प्रशासन विभाग द्वारा क्वार्टर मैपिंग कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बीएसएल द्वारा नियुक्त एजेंसी के प्रतिनिधि बीएसएल (BSL) के सभी आवासों पर निरीक्षण हेतु जाएंगे।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने बताया कि बीएसएल द्वारा नियुक्त एजेंसी के सभी प्रतिनिधियों को एक पहचान – पत्र दिया जाएगा जो कि जाँच करने वाली एजेंसी तथा नगर प्रशासन (क्षेत्रिय सेवाएँ) के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होगा। पहचान पत्र में प्रतिनिधि का आधार संख्या तथा मोबाईल संख्या अंकित होगा, जिसे उन्हें अपने साथ रखने का निर्देश है। प्रतिनिधियों का सारा विवरण नगर प्रशासन विभाग के नोटिस बोर्ड में रहेगा।
बोकारो स्टील प्लांट COC मणिकांत धान ने कहा –
“बीएसएल के आवास में रहनेवाले सभी लोगों से प्रबंधन यह अनुरोध करता है कि यदि वह बीएसएल के नियमित कर्मचारी है तो मेडिकल कार्ड या गेट-पास की छायाप्रति आवास में उपलब्ध रखें। यदि आवास पट्टे (LEASE) या लाइसेंस पर लिया हुआ है तो बिजली का बिल, पट्टेधारी का आधार एवं पैन कार्ड का स्वप्रमाणित प्रति जरूर रखे।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हे आवास आवंटित किया गया है और वह बीएसएल के नियमित या पूर्व कर्मचारी नहीं है तो वह अपने नियोक्ता द्वारा प्रदान किया हुआ पहचान-पत्र की प्रति, आवास आवंटन की प्रति, आवास किराया तथा बिजली बिल के वर्त्तमान समय तक के भुगतान की रसीद, आवंटित आवासधारी के आधार एवं पैन कार्ड का स्वप्रमाणित प्रति जरूर रखना सुनिश्चित करें।”
बता दें, बीएसएल आवासों की मैपिंग करवाये जाने की खबर सबसे पहले www.currentbokaro.com में छपी थी। पढ़िए मैपिंग से जुड़ी वह खबर https://currentbokaro.com/bokaro-steel-city-the-year-2024-is-going-to-be-heavy-for-those-living-illegally-in-bsl-quarters-read-how/