Bokaro: बिजली चोरी के खिलाफ शहर में आज फिर बड़ा अभियान चलाया गया। बीएसएल (BSL) ईडी राजन प्रसाद के आदेश पर टाउनशिप इलेक्ट्रिकल और सिक्योरिटी विभाग की टीम ने 5000 मीटर से ऊपर केबल और बिजली का तार जब्त किया।
Clock to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ईडी राजन प्रसाद के आदेश पर कार्रवाई
जेनेरल मैनेजर राजुल हलकरनी के नेतृत्च में यह अभियान सदर अस्पताल से सटे हनुमान नगर, नयामोड़ बस स्टैंड और भसीन पेट्रोल पंप के इलाके में चलाया गया। सबसे पहले टीम सदर अस्पताल से सटे हनुमान नगर पहुंची। जहां कारण 100 झोपड़ी चोरी के बिजली से रोशन हो रहे थे। ताज्जुब की बात यह थी चोरी के लिए बिजली के तार की हूकिंग सदर अस्पताल के कैंपस से की गई थी। जिसे टीम ने काट कर जब्त कर लिया।
विरोध के बावजूद पीछे नहीं हटी BSL की टीम
उसके बाद टीम कोर्ट एरिया के पीछे गई। जहां आवासीय कॉलोनी के पोल से बिजली की चोरी हो रही थी। मोटे केबल के तार से चोरी हो रही थी। कई पॉइंट पर बिजली के ढेरो तार उलझे हुए थे। जिससे बीएसएल की टीम ने काट दिया और जब्त कर लिया। आसपास के खटाल और घरों में इन पोल से बिजली चोरी की जाती थी। कई स्थान पर कुछ लोगो ने विरोध भी किया पर बीएसएल की टीम अडिग रही और तार काटने का काम करती रही।
बस स्टैंड में हो रही थी बिजली चोरी
बताया जा रहा है कि बीएसएल टीम ने उसके बाद नयामोड़ बस स्टैंड पर धावा बोला। वहां भी भीषण बिजली चोरी हो रही थी। जिसको रोकने के लिए टीम ने सैकड़ो मीटर तारो को काट कर जब्त किया गया। साथ ही सुधा बूथ से कई दुकानों को दिए गए अवैध बिजली कनेक्शन को भी हटाया। आसपास के दुकानदारों को बिजली चोरी नहीं करने की हिदायत दी गई।
फल दुकान, होटलो से हटाया गया अवैध कनेक्शन
टीम वहीं नहीं रुकी, उसके बाद भसीन पेट्रोल पंप के आसपास होटलो, फल दूकानदारों अन्य लोगो द्वारा किये जा रहे बिजली चोरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिए। चुन-चुनकर दुकानों का निरक्षण किया और अवैध बिजली के तारो को काटकर जब्त कर दिया। यहां भी बीएसएल टीम को हलके विरोध का सामना करना पड़ा पर वह पीछे नहीं हटे। आज चलाये गए अभियान में पूरा मिनी ट्रक भर कर तारों की जप्ती हुई है।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान ने बताया कि जिन इलाको में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। वहां से बीएसएल प्रबंधन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। सदर अस्पताल के मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी ने उनके कैंपस से हो रहे बिजली चोरी के खिलाफ बीएसएल प्रबंधन को लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद ईडी पी एंड ए राजन प्रसाद ने तुरंत नगर प्रसाशन के टीम को अभियान चलाने का आदेश दे दिया।