Hindi News Politics

क्या करेगी कांग्रेस? धनबाद से टिकट के लिए स्वेता सिंह अचानक तैयार, देवर-भाभी रेस में, प्रदेश अध्यक्ष काट रहे कन्नी, ददई-जलेश्वर ओझल


Bokaro: कांग्रेस पार्टी में धनबाद सीट से चुनाव लड़ने के लिए कम्पटीशन तगड़ा है। एक तरफ पुराने दिग्गज नेता शांत है, तो दूसरी तरफ एक से एक नए चेहरे सामने आ रहे है।

होली के अवसर पर आयोजित हो रहे होली मिलन समारोह में रंगो और मिठाइयों से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है। धनबाद सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा होली के बाद होने की बात कही जा रही है।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

नए चेहरे आ रहे सामने
कांग्रेस (Congress) में धनबाद सीट के टिकट के लिए दावेदारों का रेस रोचक हो गया है। एक तरफ पूर्व सांसद ददई दुबे, जलेश्वर महतो जैसे दिग्गज नेता साइलेंट है, तो दूसरी तरफ बेरमो से पूर्व कांग्रेस मंत्री राजेंद्र सिंह के छोटे बेटे कुमार गौरव अपनी दावेदारी पेश किये हुए है। इधर पूर्व बोकारो विधायक स्वर्गीय समरेश सिंह की छोटी बहु स्वेता सिंह ने भी शुक्रवार को AICC के सामने धनबाद सीट के लिए दावेदारी पेश कर दी है। पूर्व में चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता अजय दुबे इस बार शांत है।

टिकट के लिए स्वेता सिंह ने की लॉबिंग शुरू
दिल्ली में दो दिनों तक कैंप कर लौटी स्वेता सिंह ने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर 2019 का विधानसभा चुनाव बोकारो से लड़ा था। करीब 99,000 वोट लाकर भी वह भाजपा विधायक बिरंची नारायण से हार गई थी। अब वह लोकसभा में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है। अपने स्वर्गीय ससुर के सपनो को पूरा करना चाहती है। दिल्ली में आला नेताओ से मिलकर उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है। उनके लिए दिल्ली और राज्य में लॉबिंग चालू है।

उनसे पहले बुधवार को किसी ने सोशल मीडिया पर धनबाद सीट के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का नाम डाल दिया था। जिसके बाद वह चर्चा में आ गए। अभी लोगो के होठों पर राजेश ठाकुर का नाम चढ़ा ही था की, गुरुवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल अपनी पत्नी अनुपमा सिंह के साथ दिल्ली से रांची लौटे, और एकदम से धनबाद सीट के लिए अपनी पत्नी के नाम की दावेदारी पेश कर दी।

बेरमो विधायक की पत्नी और उनके भाई टिकट के लिए आमने-सामने
गुरुवार शाम को बेरमो विधायक, उनकी पत्नी और उनके भाई कुमार गौरव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया। लोग कहते दिखे कि पिता से विरासत में मिली राजनीती का दोनों भाइयों में बराबरी का हक़ है। विधानसभा चुनाव में गौरव ने दिल से बड़े भाई के लिए मेहनत की थी। अब जब जयमंगल विधायक बन गए और भाई को सपोर्ट करने की बारी आई, तो अपनी पत्नी का नाम आगे कर रहे है। वह भी यह जानते हुए कि रायशुमारी के बाद जो नाम सेंट्रल समिति को भेजे गए है उनमे कुमार गौरव का नाम भी है।

पार्टी टिकट देगी तो मैं अपनी पत्नी को लड़ा सकता हूं: बेरमो विधायक
बेरमो विधायक की पत्नी अनुपमा सिंह का नाम आने से कांग्रेस के शीर्ष पर बैठे नेताओ के साथ-साथ जनता के सामने भी दोनों भाइयों के बीच का द्वन्द दिखने लगा। हालांकि कुमार गौरव ने किसी भी तरह के द्वन्द से साफ़ इंकार किया है, पर विधायक जयमंगल मीडिया में कहते दिखे कि – ‘मुझे पार्टी के तरफ से यह कहा गया कि आप धनबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़े। मैं अभी बेरमो नहीं छोड़ सकता हूं। बहुत काम करना है। इसलिए अगर पार्टी टिकट देती है तो में अपनी पत्नी को लड़ा सकता हूं।’

ददई दुबे और जलेश्वर महतो के खेमे में जोश ठंडा
कांग्रेस में, धनबाद के टिकट के लिए दावेदारों के नए चेहरों के सामने आने का सबसे बड़ा कारण, पुराने दिग्गज नेताओ द्वारा उतनी दिलचस्पी नहीं लिया जाना है। पूर्व सांसद ददई दुबे और जलेश्वर महतो के खेमे में टिकट को लेकर कोई खास हलचल नहीं है। ददई दुबे की बढ़ती उम्र और जलेश्वर महतो के खेमे में टिकट के लिए पहले जैसा जोश नहीं दिखने से, कई राजनितिक मतलब निकल रहे है। पार्टी के वरीय नेता भी इसको नोटिस कर रहे है और सोंच में है।

पार्टी चाहती है, प्रदेश अध्यक्ष नहीं लड़ना चाहते चुनाव
कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को धनबाद से चुनाव लड़ाना चाहती है, पर वह नहीं चाहते। वह संगठन के काम और वरीय नेताओ से समन्वय स्थापित करने में इतने उलझे हुए है कि दावेदारी पेश नहीं कर रहे है। बोकारो निवासी राजेश ठाकुर दूसरे किसी मजबूत उम्मीदवार को टिकट देने की वकालत कर रहे है।

बताया जा रहा है कि राजेश ठाकुर ने कांग्रेस के वरीय नेताओ से कहा है कि वह संगठन को बढ़ाने में दिन-रात इतने उलझे रहे की चुनाव लड़ने का कभी सोचे ही नहीं। हालांकि पार्टी के कुछ वरीय नेता मानते है की राजेश ठाकुर भाजपा को अच्छी टक्कर दे पाएंगे।

कांग्रेस में चुनाव लड़ने की सम्पूर्ण तैयारी किसी की नहीं, टिकट का इंतज़ार
सूत्रों के अनुसार सही मायने में कांग्रेस में धनबाद के टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे किसी भी कैंडिडेट की पूर्ण तैयारी जमीनी स्तर पर चुनाव लड़ने की नहीं है। सबको पहले टिकट का इंतज़ार है। इस बात की खबर कांग्रेस के निर्णायक समिति को है। ऐसे परिस्तिथि में कांग्रेस हाई कमान किसको टिकट देगी ? ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। पर कांग्रेस के बड़े नेताओं के अनुसार यहां के कार्यकर्ताओ के मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार धनबाद सीट पर कोई हेलीकाप्टर कैंडिडेट नहीं उतारा जायेगा।

बीजेपी (BJP) में टिकट को लेकर कयासों का दौर जारी
उधर लोग कयास लगा रहे है कि वर्तमान भाजपा सांसद पी एन सिंह अपनी बढ़ती उम्र के चलते किनारे कर दिए जायेंगे। इस बार भाजपा कोई और कैंडिडेट धनबाद से उतारेगी। जिसके लिए कई नाम चर्चा में है, वर्तमान धनबाद विधायक राज सिन्हा, बोकारो विधायक बिरंची नारायण कमल सन्देश के कार्यकारी संपादक शिव शक्ति बक्शी के साथ-साथ अन्य कई भाजपा नेता। गुरुवार को विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के भाजपा में जाने की संभावना ने लोगो की निगाह उधर मोड़ दी है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!