Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: लाइसेंसधारी क्वार्टरों के बिजली बिल ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध, शीघ्र करें भुगतान


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने सोमवार को घोषणा की है कि लाइसेंसधारी क्वार्टरों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बिजली बिल ऑनलाइन पोर्टल (https://bslcollect.sailbsl.in/) पर अपलोड कर दिए गए हैं। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग ने सभी क्वार्टरधारियों से अपील की है कि वे अपने लंबित बिजली बिलों का शीघ्र भुगतान करें। इस पोर्टल के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाया गया है ताकि निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

ईमेल और वेबसाइट से भी बिल उपलब्ध
बीएसएल प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि बिजली बिल उस ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं, जो क्वार्टर के आवंटन के समय नगर सेवा विभाग में पंजीकृत की गई थी। अगर किसी कारणवश ईमेल प्राप्त नहीं हुआ है, तो आवासधारी नगर सेवा की आधिकारिक वेबसाइट (https://ta.sailbsl.in/) से भी अपने बिल को डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा सभी लाइसेंसधारी निवासियों के लिए उपलब्ध कराई गई है ताकि वे अपने बिजली बिल आसानी से देख सकें और समय पर भुगतान कर सकें।

भुगतान में देरी से बचें
नगर सेवा विभाग ने निवासियों से आग्रह किया है कि वे समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करें, ताकि किसी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके। इस पहल का उद्देश्य बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाना है, जिससे बोकारो स्टील सिटी के निवासियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#BokaroSteelCity #ElectricityBill #OnlinePayment #BokaroResidents #SAILBSL #DigitalIndia #BSLCollect #LicenseHolder #BokaroSteelPlant


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!