Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के बिजली विभाग द्वारा शनिवार को एक बार फिर बिजली के सैकड़ो अवैध कनेक्शन काटे गए। नगर प्रसाशन विभाग की टीम, जेनेरल मैनेजर (TE) राजुल हलकरनी के नेतृत्व में, टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में अतिक्रमण कर रोड किनारे बसे दुकानो, गुमटियों के अवैध बिजली कनेक्शन को हटाया। टीम ने हज़ारो मीटर तारों को जप्त किया।
Click here to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि शनिवार को बीएसएल द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के तहत सिटी सेंटर, लक्ष्मी मार्किट, सेक्टर 4G मोड़, सेक्टर 6 और सेक्टर 5 मार्किट स्तिथ अवैध जुग्गी-झोपड़ी, दुकानों और गुमटियों के बिजली के तारों को न सिर्फ नोच डाला, बल्कि इलेक्ट्रिक पोल में बने अवैध पावर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को ख़त्म कर दिया।
डिस्ट्रीब्यूशन पैनल बना कर रहे थे बिजली चोरी
बीएसएल की टीम ने सबसे पहले सिटी सेंटर में बसे गुमटियों और दुकानों के अवैध बिजली सप्लाई नेटवर्क को ख़त्म किया। यहां पोल पर डिस्ट्रीब्यूशन पैनल बनाकर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने हिदयात दी है की तीन-चार दिन बाद वह फिर आएंगे और अगर इस बार फिर अवैध बिजली कनेक्शन देखे तो पुलिस में मामला दर्ज़ करायेंगे।
अवैध बिजली अर्थिंग पिट बनी मिली लक्ष्मी मार्किट में भी बीएसएल की टीम ने खूब अवैध बिजली के तार को नोचा। यहां बिजली के पोल से ड्रेन के नीचे से छुपा कर बिजली का तार लाया गया था। जिससे दुकानों में बिजली सप्लाई दी जा रही थी। सेक्टर IV G मोड़ पर दोनों साइड करीबन 50 गुमटियों के अवैध कनेक्शन काटे गए। यहां से टीम कई हज़ार मीटर बिजली का तार जप्त कर ले गई। इस जगह दुकानदारों द्वारा अवैध बिजली चोरी करने लिए बनाये गए अर्थिंग पिट को देख कर अधिकारी एक पल के लिए चौंक गए।
चोरी के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग
सेक्टर 5 मार्किट के पीछे में बीएसएल टीम ने अवैध बिजली चोरी कर रहे एक अवैध निर्माण को भी डहा दिया। चोरी के लिए यहां बिजली के पोल से अंडरग्राउंड वायरिंग की गई थी। सेक्टर 6 में गाड़ी धोने वालो सहित अन्य कई दुकानों के अवैध बिजली कनेक्शन को काटा गया और तार जप्त कर लेते गए।
फिर से कैयो ने जोड़ा बिजली कनेक्शन
हालांकि बीएसएल के इस कार्रवाई के बावजूद, शाम तक कई गुमटियों और दुकानों ने फिर अवैध बिजली कनेक्शन जोड़ लिए। बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन ने कहा कि अवैध बिजली चोरी करनेवालों के खिलाफ नगर प्रसाशन आगे भी कार्रवाई जारी रखेगा।